पेट्रोलियम जैली कैसे बनाये

4780

सामग्री

  1. टेंसो (चर्बी)             01 किलो
  2. सोयाबीन तेल           01 किलो
  3. कास्टिक सोड़ा         200 ग्राम
  4. स्पिंडल ऑइल         05 किलो

बनाने की विधि

टेंसो तथा सोयाबीन तेल मिलकर गुनगुना गरम करें l 1 लिटर पानी में कास्टिक सोड़ा डाले l अब गुनगुने तेल में इसे मिलाकर खूब घोटते जाइए l एकरस होने के बाद इसे 12 घंटे तक ठण्डा होने दे l बाद में इसमें स्पिंडल ऑइल मिलाकर पुनः एकरस करिए l

जैली तैयार हैं l

 अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने  Whatsapp और  Facebook पर शेयर करें