मुंह के छाले ठीक करने का सबसे सस्ता और आसान उपाय

148366

मुँह के छाले प्रायः पेट की गड़बड़ी से होते हैं। ये छाले कभी जीभ  की नोक पर तो कभी पूरी जाभ पर निकलते हैं।  छाले के कारण मुँह में बार बार पानी आने लगता है।  इन छालों  में जलन तथा दर्द होता है। होठों पर भी छाले आ जाते हैं। मुह के छाले हो रहे है इसका सीधा सा मतलब है कि पेट आपका साफ नहीं हो रहा है और बड़ी आंत आपकी कचरे से भरी हुई है. उसके लिए एक सबसे आसान उपाय है कि पानी को घुट घुट करके पिए. जैसे ही बड़ी आंत साफ हो जाएगी छाले कभी नहीं होंगे. विडियो और अगले पैराग्राफ में देखिए इसका जल्दी से होने वाला होम्योपैथिक इलाज

इस विडियो में देखिए मुंह के छालो का इलाज  >>

और अगर आपको इससे भी आराम नहीं मिल रहा है तो आपको एक होम्योपैथिक दवा का नाम बता देते है जो आपको होम्योपैथिक की दुकान से मिल जाएगी जो बड़ी आंत को बहुत जल्दी साफ़ करती है. उस दवा का नाम है Borax जी हां Borax. ये दवा स्वागा से बनाई गई है जो पेट साफ करने में सबसे तीव्र काम करता है. इसकी आप 30  या 200 पोटेंसी में सिर्फ 3 ही खुराक लेंगे तो आपकी बड़ी आंत साफ हो जाएगी. पानी जो करेगा वो धीरे धीरे करेगा लेकिन ले दवा फ़ास्ट काम करती है. भागवट जी कहते है कि फ़ास्ट के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए क्योकि जो बीमारी धीरे धीरे आई है वो धीरे -2 ही जाएगी