पैर की चोट के लिए 10 महीने से काट रहे थे डॉक्टर के चक्कर ! इस तरीके से मात्र 15 दिन में हुई ठीक

11473

जब किसी कारण चोट लग जाए तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। चोट छोटी बड़ी नहीं होती है, चोट चोट होती है। जिसका सही उपचार न करने पर वह गंभीर समस्या बन जाती है। चोट लगने या जलने से घाव हो जाता है। आप कोई उपचार करें या न करें, बॉडी चोट लगते ही घाव भरने का काम शुरु कर देती है। छोटी मोटी खरोंचे तो शरीर ख़ुद ठीक कर लेता है, लेकिन घाव अगर बड़ा हो जाए तो उसको भरने के लिए हमें कुछ उपाय करके अपने शरीर के काम में मदद करनी पड़ती है। आज हम घाव जल्दी भरने के लिए क्या करना चाहिए, इसके घरेलू उपाय जानेंगे।

इस फोटो में देखिए कैसे 10 महीने से ठीक ना होने वाली चोट 15 दिन में ठीक हो गई >>

दोस्तों जैसा कि अपने ऊपर फोटो में देखा, ये मामूली चोट थी लेकिन धीरे धीरे इसका घाव बढ़ता गया और बढ़ते बढ़ते बहुत अधिक हो गया, ये व्यक्ति करीब 10 महीने से एलोपेथी (अंग्रेजी) दवा ले रहा था लेकिन जख्म भरने की जगह और ज्यादा बड़ा हो रहा था. फिर इन्होने पंचगव्य इलाज करवाया

इस तरह किया गया इनका इलाज >>

सबसे पहले देशी गाय का गौमूत्र ले, उसको सूती कपडे से छान ले, फिर घाव को अच्छी तरह गौमूत्र से साफ़ करे. ध्यान रहे डेटोल या कोई अन्य चीज इस्तेमाल नहीं करनी है. गौमूत्र से घाव को साफ करने के बाद उसपर गौमूत्र का सप्रे करे. यही तरीका हर रोज सुबह शाम करे, अगले दिन से ही आपको परिणाम दिखने शुरू हो जायेंगे.

अगर आपकी चोट इससे भी ज्यादा गंभीर है या आपको गेंग्रीन (अंग का सड़ जाना) हो गया है तो आप इस विडियो में बताए अनुसार उपचार करे आपको निश्चित रूप से फायदा होगा >>