हाथ कांपते हैं तो हो सकती हैं ये प्रॉब्लम…

2158

वैसे तो शरीर में कमजोरी आने के कई कारण हैं जिससे अलग अलग अंगों पर अलग अलग इफ़ेक्ट पड़ने लगता है. ऐसे ही शरीर में कई तरह की कमी से या कई तरह की बीमारी में हमारे हाथ कांपने लगते हैं हालंकि बुढ़ापे में हाथ कांपना आम बात है लेकिन अगर हाथ समय से पहले कांपना शुरू कर दें तो समझ लेना कि शरीर में कुछ न कुछ कमी है. आइये जाने किन कमियों के कारण हाथ कांपना शुरू कर देते हैं.

हाथ कांपते हैं तो हो सकती हैं ये प्रॉब्लम >>

लो ब्लड प्रेशर – बॉडी का ब्लड शुगर लेवल लो होने के कारण स्ट्रेस बढ़ने लगता है. ऐसे में हाथ कांपने की प्रॉब्लम होने लगती है.

विटामिन  B  12 की कमी – विटामिन  B  12 की कमी के कारण बॉडी में कमजोरी आ सकती हैं ऐसे में हाथ कांपने लगते हैं.

हाई BP हाई BP की प्रॉब्लम होने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है. ऐसे में हाथ भी कांपने लगते हैं.

एनीमिया – एनीमिया की प्रॉब्लम होने से बॉडी में खून की कमी हो जाती है. ऐसे में कमजोरी आने लगती है. और हाथ कांपने लगते हैं.

स्ट्रोक – स्ट्रोक की प्रॉब्लम होने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नही हो पाता है. ऐसे में हाथ कांपने लगता है.

स्ट्रेस – बॉडी में कोर्टिसोल होर्मोन का लेवल बढ़ने से स्ट्रेस बढ़ने लगता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ता है. और हाथ कांपने लगते हैं.

ट्रेमेर – जब ब्रेन में मौजूद न्यूरोट्रांसमीटर केमिकल लीक होने लगता है. तो हाथ कांपने की प्रॉब्लम होने लगती है.