सदियों पुराने हैं बाल धोने के ये 4 तरीके, आप खुद भी ट्राय करें

4533

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं. इन शैंपू में मौजूद केमिकल की वजह से कई बार हेयर प्रॉब्लम बढ़ जाती हैं. इसलिए पुराने जमाने में बालों को हेल्दी रखने के लिए लोग काली मिट‌्टी जैसी चीजों का यूज करते थे. इन चीजों से बालों की सफाई होती है. साथ ही बालों की चमक भी बढ़ती है.

क्यों यूज करें ये चीजें?

इस चीजों में विटामिन्स, मिनरल्स होते हैं. इससे स्किन का PH लेवल बैलेंस रहता है और बालों की इलास्टिसिटी बढ़ती हैं. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज बालों को डैंड्रफ से बचाती हैं. इससे बाल घने और लंबे होते हैं

जानिए हेयर वॉश के 4 सिंपल टिप्स.

काली मिट्टी – चिकनी काली मिट्टी को पानी में भिगोकर बालों की जड़ों में लगा दें. दो मिनट बाद पानी डालकर बाल धो लें.

आंवला – आंवले के पाउडर में रीठा मिलाकर बालों की जड़ो लगाएं. इसे अच्छी तरह मलकर पानी से धो लें. इससे बालों का झड़ना भी रुकता है.

चावल का पानी – पानी महिलाएं सदियों से बालों को धोने के लिए चावल पानी का यूज कर रही है. इससे बालों की सफाई होती है शाइनिंग बढती है.

मुल्तानी मिट्टी – मुल्तानी मिट्टी में नीम्बू का रस और पानी मिलाकर बालों में लगाएं. इससे बालों की गन्दगी दूर होती है.