आयुर्वेद में सदियों से यूज हो रहे ब्यूटी बढ़ाने के 10 तरीके, आज भी हैं काम के

2631

आयुर्वेद में सदियों से कुछ चीजों का यूज खूबसूरती बढ़ाने में हो रहा है. इन्हें पुराने जमाने की रॉयल फैमिली से लेकर आम लोग यूज करते थे. ये चीजें खूबसूरती निखारने में आज भी इतने ही काम की है. ब्यूटी एक्सपर्ट इन चीजों को हेल्दी बाल और स्किन के लिए फायदेमंद मानती हैं वे बता रहे हैं ऐसी ही 10 चीजों के बारे में जिन्हें आयुर्वेद में ब्यूटी के लिए खास माना जाता है.

आंवला – आयुर्वेद के अनुसार बालों की हर प्रॉब्लम जैसे हेयर फॉल और डंड्रुफ़ आंवला लगाने से दूर होती है इससे बाल हेल्दी रहते है.

तुलसी – इसे स्किन पर लगाने से पिंपल्स ठीक होते है. एक्स्ट्रा आयल रिमूव होता है.

हल्दी – आयुर्वेद में सदियों से इसका यूज स्किन का ग्लो बढ़ाने में होता है इससे रंग गोरा होता है. सन टेनिंग दूर होती है.

एलोवेरा – इसे आयुर्वेद में एकेन, पिंपल्स, रैशेज और स्किन इन्फेक्शन दूर करने में यूज किया जाता है.

दूध – आयुर्वेद के अनुसार कच्चा दूध चेहरे के साथ बालों को हेल्दी रखता है. इससे संवालापन दूर होता है.

नींबू – इससे रंग गोरा होता है. स्किन और बालों की शाइनिंग बढती है.

दही – इससे बालों की चमक बढती है. स्किन की फेयरनेस बढ़ाने में दही का यूज होता है.

केसर – इससे स्किन की डेड सेल्स निकल जाती है. चेहरे की शाइनिंग बढती है.

खीरा – इससे स्किन में नमी बनी रहती है. रिंकल्स और झाइयां दूर होती है. बढती उम्र का असर चेहरे पर नजर नही आता.

बादाम – आयुर्वेद में इसका यूज रंग गोरा करने में होता है इससे चेहरे के दाग- धब्बे दूर होते है.