लौंग के Amaging फायदे

3896

चाहे भोजन का जायका बढ़ाना हो या फिर दर्द से छुटकारा, छोटी सी लौंग को न सिर्फ अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है बल्कि इसके फायदे भी अनेक हैं. साधारण से सर्दी-जुकाम से लेकर कैंसर जैसे गंभीर रोग के उपचार में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. इसके गुण कुछ ऐसे हैं कि न सिर्फ आयुर्वेद बल्कि होम्योपैथ व एलोपैथिक जैसी चिकित्सा-विद्याओं में भी बहुत अधिक महत्व आंका जाता है.

लौंग के Amaging फायदे >>

एसिडिटी – लौंग खाने से मुंह में सेलाइवा ज्यादा बनता है जिससे डाईजेशन ठीक रहता है और एसिडिटी नही होती.

हार्ट प्रॉब्लम – लौंग खाने से कोलेस्ट्रोल लेवल कम होता है. यह हार्ट प्रॉब्लम से बचाने में मदद करता है.

घाव – इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. जो घाव जल्दी भरने में मदद करता है.

स्किन सॉफ्ट – लौंग में एंटीऑक्सीडेंटस होते हैं जिससे स्किन सॉफ्ट एंड शाइनी होती है.

इमुनिटी – इसे खाने में शामिल करने से बॉडी की इमुनिटी बढती है और बिमारियों से बचाव होता है.

कमजोरी – इसमें पोटैशियम होता है जिससे कमजोरी दूर होती है और तरंत एनर्जी मिलती है.

आँखों की रोशनी – इसमें विटामिन A की मात्रा अधिक रहती है. यह आँखों की रोशनी बनाए रखने में मदद करता है.

दांत दर्द – इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दांतों का दर्द दूर करने में मदद करते हैं.

साइनस – इसमें युजेनोल होता है. सुबह-शाम लौंग की चाय पीने से साइनस से राहत मिलती है.