इन 5 वजह से कन्सीव नहीं कर पा रही है आपकी पत्नी, जानिए क्या है यह

1692

आमतौर पर वजन ज्यादा होने या हेल्दी डाइट न लेने से महिलाएं कन्सीव नहीं कर पाती हैं. डाइटीशियन कहते हैं कि कुछ चीजों में मौजूद ट्रांस फैट्स महिलाओं को कन्सीव करने में प्रॉब्लम पैदा कर सकते हैं. इन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से अबॉर्शन के चांस बढ़ते हैं. इसलिए जो महिलाएं कन्सीव करना चाहती हैं, उन्हें ये 5 चीजें अपनी डाइट से पूरी तरह अवॉयड करना चाहिए. वे बता रहे हैं ऐसी ही चीजों के बारे में.

कन्सीव करना चाहती हैं तो इन बातों का रखें ध्यान >>

अगर शादी के एक साल बाद भी कन्सीव नहीं कर पा रही हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. वजन ज्यादा होने पर कन्सीव करना मुश्किल होता है. इसलिए अपना वजन कंट्रोल करें. किसी भी तरह का इन्फेक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. कई बार इन्फेक्शन का नेगेटिव असर यूटरस पर होता है. इससे इनफर्टिलिटी के चांस बढ़ते हैं.

जानिए किन चीजों से कन्सीव करने में प्रॉब्लम होती है

पपीता – इसमें मौजूद पपाइन से महिलाएं कंसीव नही कर पाती है.

चाइनीज फ़ूड – इसमें मोनो सोडियम ग्लूटामेट होता है. इससे अबॉर्शन के चांस बढ़ते है.

मीट – ये यूट्रस की दीवारें सिकुड़ती हैं जिससे कंसीव करने में प्रॉब्लम होती है.

मीठी चीजें – मिठाई, केक जैसी चीजों में मौजूद ट्रांस फैट्स से कंसीव करने में प्रॉब्लम होती है.

सॉफ्ट ड्रिंक – इसमें मौजूद सल्फाइट, कैफीन और आर्टिफीसियल फ़ूड कलर्स से अबॉर्शन हो सकता

 

ऐसी चीजें जिनसे कंसीव करने के चांस बढ़ते हैं >>

बादाम – इसमें फोलिक एसिड होता है. इससे कंसीव करने में आसानी होती है.

लहसुन – इसमें मौजूद फोलिक एसिड, एलीसिन से शिशु के ब्रेन का प्रॉपर डेवलपमेंट होता है.