छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का एक ताला, जिसकी तकनीक देख कर आप दंग रह जाएँगे

95256

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास रहने को अपनी एक छत हो, जहां वो अपने परिवार के साथ रह सके. इसके लिए वो दिन-रात मेहनत भी करता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उनकी मेहनत पर घाघ बैठाए रहते हैं और मौका मिलते ही उस पर हाथ भी फेर लेते हैं. ऐसे लोगों से बचने के लिए लॉक का होना बेहद महत्वपूर्ण होता है. घर हो या दुकान, हर जगह लोग चोर-उचक्कों से अपनी मेहनत की पूंजी को बचाते हैं. इसके लिए बाज़ार में सबसे मज़बूत और बढ़िया लॉक खरीदते हैं. लेकिन आए दिन देखा जाता है कि तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी चोरी हो जाती हैं. ऐसे में शिवाजी महाराज के किले के ताले को देखने के बाद आप भी उस समय की तकनीक के कायल हो जाएंगे. इस लॉक को खोलने की ज़हमत तो चोर भी नहीं करेंगे.

सारी जानकारी लिख पाना असंभव है ये विडियो देखिए >>

भारत में पुराने समय में ऐसी ऐसी चीजे बनाई जाती थी जिसे देखकर आज के वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते है। पुराने समय में भारत में बनाये गए महल और उन महलों में बनाई गई कलाकृतियों को आज भी विदेश से लाखों लोग देखने के लिए आते है। यूरोप देश के लोग हमारी प्राचीन समय में बनाई गई चीजे देखकर हैरान रह जाते है। वैसे देखा जाये तो प्राचीन समय में भारत एक खजाने के रूप में हुआ करता था। लेकिन अंग्रेजों ने आजादी से पहले इस भारत से कई कीमती चीजे उठाकर ले गए। जो कभी हमारी विरासत हुआ करती थी। इनमें से एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा कोहिनूर का हीरा रहा है। जो आज भी अंग्रेजों के कब्जे में है।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने  Whatsapp और  Facebook पर शेयर करें