प्लास्टिक बोतल से कुछ ही समय में बनाए जूस निकालने का यंत्र !

5547

इस समय जिस तरह से गर्मी पड़ रही है हर इन्सान चाहता है कि कुछ अच्छा पीने को मिल जाये जैसे जूस या कोई अन्य पेय पदार्थ … कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि आपके पास मौसमी या संतरा तो होता है लेकिन आप मशीन न होने से उसका जूस नहीं बना सकते| आप प्लास्टिक बोतल से भी मौसमी या संतरे का जूस निकालने का यंत्र बना सकते है । इसके लिए आपको बहुत कम मेहनत करनी होगी।

अधिक जानकारी के लिये ये विडियो देखे >>

क्या सामान होगा जरूरी-

– दो खाली प्लास्टिक की बॉटल (एक छूती और एक बड़ी)

– एक चाकू

– स्टील रोड (स्टिक)

– संतरा या मौसमी जिसका जूस निकालना है

– गिलास (जूस इकठा करने के लिये

बनाने की विधि – सबसे पहले सब सामान ले ले, फिर बड़ी प्लास्टिक बोतल को विडियो में दिखाए अनुसार काट ले, फिर छोटी बोतल को बड़ी बोतल के अंदर फिट करे जैसा कि विडियो में दिखाया गया है, अब स्टील रोड को दोनों बोतल के अन्दर से कुछ इस तरह निकालना है कि अंदर वाली बोतल हिले नहीं. और जूस सही से निकले. अब आपका यंत्र तैयार है.. अब आप जूस निकाल सकते है, विडियो में देखिए कैसे निकालना है जूस.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें