लादेन का पता अमेरिका ने नहीं, इस भारतीय ने लगाया था !

17694

भारत की जॉइंट इंटेलीजेंस कमेटी के पूर्व प्रमुख और पूर्व उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. एस डी प्रधान ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बड़े खुलासे किये हैं उनमे में सबसे खास बात ये हैं कि आतंकवादी लादेन का पता भारत ने ही अमेरिका को दिया था जबकि अभी तक ये समझा जा रहा था कि ये अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी की कड़ी मेहनत का परिणाम है |

प्रधान ने ये खुलासा किया कि बहुत सी जानकारियां हम भी अमेरिका को मुहैया कराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि  “मुझे याद है 2006-2007 के आस पास दो अहम मीटिंग्स पाकिस्तान में हुई थीं। इनमें जवाहिरी और ओसामा का सिपहसालार मुल्ला उमर शामिल थे। ये लोग मीटिंग खत्म होने के बाद रावलपिंडी जाते थे और वहां से गायब हो जाते थे। हमें तभी शक हो गया था कि ओसामा बिन लादेन रावलपिंडी के आसपास ही है। ये जानकारी हमने अमेरिका के साथ साझा की थी और बहुत मुमकिन है इसी को आगे डेवलपकर अमेरिका ने ओसामा का सफाया कर दिया।”

SD-Pradhan

हालाँकि इस खबर से अब कोई ज्यादा फर्क नही पड़ता पर इतना तो तय है कि आतंकवाद के विरुद्ध अमेरिका और भारत मिलकर काम कर रहे हैं भले ही अपने हितों को देखते हुए अमेरिका अभी भी यदा कड़ा पाकिस्तान का पक्ष लेता रहता है पर हम ये ना भूलें कि अमेरिका पाकिस्तान की एक एक हरकत से अच्छी तरह वाकिफ है

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें