Forbes मैगजीन ने जारी की 2017 में भारत के टॉप- 100 अमीरों की लिस्‍ट, देखिए कौन किस स्थान पर है

2230

नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्थाे में आई सुस्ती का असर भारत के अमीरों पर नहीं दिखाई दे रहा है। बिजनेस मैगजीन Forbes ने 2017 में भारत के टॉप- 100 अमीरों की लिस्टं जारी की है। इसके मुताबिक, मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी की दौलत में इजाफा देखने को मिला है। फोर्ब्सॉ के मुताबिक, पीएम मोदी की ओर से नोटबंदी जैसा कड़ा इकोनॉमिक फैसला लेने के बाद भी भारतीय अमीरों की दौलत 26 फीसदी बढ़ी है। पतंजलि के आचार्य बालकृष्णो देश के टॉप-20 रईसों में शुमार हो गए हैं। साथ ही अजीम प्रेमजी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्सल बन गए हैं। अब तक लिस्टॉ में दूसरे नंबर पर रहने वाले दिलीप सांघवी नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

अंबानी लगातार 10वें साल सबसे अमीर

पहले की तरह मुकेश अंबानी एक बार फिर फोर्ब्सी की  इस लिस्टं में टॉप पर हैं। वह पिछले 10 साल से इस लिस्ट  में जगह बनाए हुए हैं। फोर्ब्सा लिस्टी के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ समय करीब 38 अरब डॉलर (करीब 2.47 लाख करोड़ रुपए) है।

अंबानी को मिला इसका फायदा

फोर्ब्सक के मुताबिक, रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने और रिलायंस जियो को मिली अपार सफलता के चलते रिलायंस के शेयर्स में एतिहासिक तेजी है और इसी के चलते उनकी दौलत बढ़कर 38 अरब डॉलर पहुंच गई है।

प्रेमजी दूसरे सबसे अमीर, सांघवी 9वें नंबर पर फिसले

पिछले पर दूसरे नंबर पर रहने वाले सन फॉर्मा की दिलीप सांघवी ने अपनी पोजीशन खो दी है। उन्हें विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने रिप्लेहेेस किया है। फोर्ब्सब ने प्रेमजी की ताजा नेटवर्थ 19 अरब डॉलर बताई है। वह पिछले साल लिस्टर में वह चौथे पायदान पर थे। वहीं दूसरे नंबर से फिसलने के बाद दिलीप सांघवी इस बार अमीरों की लिस्टल में 9वेंं नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी जाता नेटवर्थ 12.1 अरब डॉलर ही रह गई है।

और अमीर हुए अनिल अंबानी,पर घटी रैकिंग

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की दौलत तो पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है, लेकिन उनकी रैंक गिर गई है। अनिल अंबानी पिछले साल 3.4 अरब डॉलर की दौलत के साथ जहां 29वें स्थाअन पर थे, वहीं इस बार वह 3.15 अरब डॉलर की दौलत के साथ भी 32वें स्थाडन पर हैं।

टॉप-20 में पहुंचे बालकृष्ण

बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य  बालकृष्ण  ने अमीरों की लिस्टे में लंबी छलांग लगाई है। वह पिछले साल के 48वीं पोजीशन के मुकाबले इस बार 19वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्सल ने उनकी कुल दौलत 6.55 अरब डॉलर बताई है।

मोदी ने प्रयोग ने इकोनॉमी का पहुंचाया नुकसान

फोर्ब्स  के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी जैसे प्रयोग ने देश की इकोनॉमी को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि अमीरों की अमीरी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। पिछले साल के मुकाबले अगर देखा जाए तो मुकेश अंबानी की दौलत करीब 15.3 अरब डॉलर बढ़ी है। इसके चलते वह एशिया के टॉप 5 अमीरों में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्सक के मुताबिक, अंबानी की दौलत में इस साल 67 फीसदी का इजाफा हुआ है। फोर्ब्सप के मुताबिक, भारतीयों की टोटल वेल्थद बढ़कर 479 अरब डॉलर हो गई है। यह तब हो रहा है जब  दुनिया में सबसे तेजी के साथ ग्रोथ करने वाली इंडियन इकोनॉमी की दर पिछले क्वाअर्टर में घटकर 5.7 फीसदी के लेवल पर आ गई है। पिछले साल की नोटबंदी और इस साल लागू  जीएसटी इकोनॉमी की सुस्तीे के 2 बड़े कारण हैं। हालांकि इसके बाद भी इंडियन स्टॉकक मार्केट में तेजी देखने को मिली है। इसके चलते भारतीय अमीरों की दौलत में जबरदस्तो इजाफा देखने को मिला है।

आगे देखिए लिस्ट में कुछ और व्यक्ति

फोर्ब्‍स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की दौलत एक साल के दौरान 15 अरब डॉलर बढ़ी है। पिछले साल उनकी दौलत 22.7 अरब डॉलर थी।
विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी देश के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं। पिछले साल उन्‍हें चौथी रैंक मिली थी। पिछले साल की तरह इस साल भी उनकी दौलत 19 अरब डॉलर है।
हिंदुजा फैमिली को अमीरों की लिस्‍ट में तीसरा नंबर मिला है। उनकी नेटवर्थ 18.4 अरब डॉलर है। पिछले साल 18.4 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 3rd रैंक थी।
स्‍टील टाइकून लक्ष्‍मी मित्‍तल इस साल लिस्‍ट में 4th पोजीशन पर हैं। उनकी नेटवर्थ 16.5 अरब डॉलर है। पिछले साल 12.5 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 6th रैंक थी।
Tata सन्‍स के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्‍त्री के पिता पालोनजी मिस्‍त्री 5वें अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ 16 अरब डॉलर है। पिछले साल 13.9 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 5th रैंक थी।
गोदरेज फैमिली को इस लिस्‍ट में 6th पोजीशन मिली है। फोर्ब्‍स ने नेटवर्थ 14.5 अरब डॉलर बताई है। पिछले साल 12.4 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 7th रैंक थी।
HCL के शिव नाडर को लिस्‍ट में 7वीं पोजीशन मिली है। फोर्ब्‍स ने इस बार उनकी नेटवर्थ 13.6 अरब डॉलर आंकी है। पिछले साल 11.4 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 8th रैंक थी।
कुमार मंगलम विडला 12.6 अरब डॉलर की दौलत के साथ लिस्‍ट में 8वें नंबर पर हैं। पिछले साल 8.8 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 9th रैंक थी।
सन फार्मा के प्रमुख दिलीप सांघवी इस बार 9वें नंबर हैं। उनकी नेटवर्थ 12.1 अरब डॉलर है। पिछले साल 16.9 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 2nd रैंक थी।
गौतम अडाणी की दौलत 11 अरब डॉलर बताई गई है। वह लिस्‍ट में 10वें नंबर पर हैं। पिछले साल 6.3 अरब डॉलर की दौलत के साथ उनकी 13th रैंक थी।

सभी 100 लोगों की सूची :- 

#1 Mukesh Ambani

#2 Azim Premji

#3 Hinduja family

#4 Lakshmi Mittal

#5 Pallonji Mistry

#6 Godrej family

#7 Shiv Nadar

#8 Kumar Birla

#9 Dilip Shanghvi

#10 Gautam Adani

#11 Uday Kotak

#12 Radhakishan Damani

#13 Cyrus Poonawalla

#14 Sunil Mittal

#15 Bajaj Family

#16 Savitri Jindal

#17 Vikram Lal

#18 Benu Gopal Bangur

#19 Acharya Balkrishna

#20 Burman family

#21 Subhash Chandra

#22 Pankaj Patel

#23 Vivek Chaand Sehgal

#24 Kushal Pal Singh

#25 Nusli Wadia

#26 Ajay Piramal

#27 M.A. Yusuff Ali

#28 Madhukar Parekh

#29 Kalanithi Maran

#30 Pawan Munjal

#31 Kapil & Rahul Bhatia

#32 Micky Jagtiani

#33 Harsh Mariwala

#34 B.R. Shetty

#35 Ravi Pillai

#36 Mangal Prabhat Lodha

#37 Kuldip Singh & Gurbachan Singh Dhingra

#38 Karsanbhai Patel

#39 Ashwin Dani

#40 Gupta family

#41 Shashi & Ravi Ruia

#42 Sudhir & Samir Mehta

#43 Samprada Singh

#44 Anil Agarwal

#45 Anil Ambani

#46 P.V. Ramprasad Reddy

#47 Baba Kalyani

#48 Vinod & Anil Rai Gupta

#49 Sameer Gehlaut

#50 Hasmukh Chudgar

#51 Jain family

#52 Ashwin Choksi

#53 Rajan Raheja

#54 Rakesh Jhunjhunwala

#55 Kishore Biyani

#56 Abhay Vakil

#57 Chandru Raheja

#58 MG George Muthoot

#59 Abhay Firodia

#60 Yusuf Hamied

#61 Rajesh Mehta

#62 Vijay Chauhan

#63 Amalgamations family

#64 Jai Hari & Yadu Hari Dalmia

#65 Sunny Varkey

#66 Murugappa Family

#67 Rajendra Agarwal

#68 Harsh Goenka

#69 Sunil Vaswani

#70 Jitendra Virwani

#71 Leena Tewari

#72 Kiran Mazumdar-Shaw

#73 Sanjiv Goenka

#74 Lachhman Das Mittal

#75 Murli Dhar & Bimal Gyanchandani

#76 Mofatraj Munot

#77 Murali Divi

#78 Ramesh Juneja

#79 Anurang Jain

#80 Ranjan Pai

#81 Vikas Oberoi

#82 Ravi Jaipuria

#83 Salil Singhal

#84 N.R. Narayana Murthy

#85 Nirav Modi

#86 Rajju Shroff

#87 Sunder Genomal

#88 Dinesh Nandwana

#89 Nandan Nilekani

#90 Radhe Shyam Agarwal

#91 Radhe Shyam Goenka

#92 Senapathy Gopalakrishnan

#93 Satish Mehta

#94 Shamsheer Vayalil

#95 Shyam & Hari Bhartia

#96 Anand Mahindra

#97 Reddy Family

#98 Arvind Poddar

#99 Vijay Shekhar Sharma

#100 Rana Kapoor