देखिए क्या होता है जब आप सॉफ्ट ड्रिंक को दूध की तरह उबालते है

144794

कभी प्यास बुझाने, तो कभी दोस्तों का साथ देने के लिए जाने-अनजाने में रोजाना गटकी जाने वाली कोल्ड ड्रिंक शरीर को कितना नुकसान पहुंचाती हैं, हम शायद ही इसका अंदाजा लगा पाएं। लेकिन ट्रूथ थ्योरी डॉट कॉम पर जारी फार्मासिस्ट नीरज नाइक  के लेख के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक पीने के 10 मिनट बाद से ही शरीर के अंदर नुकसान की शुरुआत हो जाती है। जानतेे हैं इसके बारे में विस्तार से…

कभी प्यास बुझाने, तो कभी दोस्तों का साथ देने के लिए जाने-अनजाने में रोजाना गटकी जाने वाली कोल्ड ड्रिंक शरीर को कितना नुकसान पहुंचाती हैं, हम शायद ही इसका अंदाजा लगा पाएं। लेकिन ट्रूथ थ्योरी डॉट कॉम पर जारी फार्मासिस्ट नीरज नाइक  के लेख के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक पीने के 10 मिनट बाद से ही शरीर के अंदर नुकसान की शुरुआत हो जाती है। जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

  1. 10 मिनट बाद – कोल्ड ड्रिंक पीने के शुरुआती दस मिनट में ही शरीर में 10 चम्मच के बराबर चीनी चली जाती है। इतनी चीनी गटकने के बाद भी आप फौरन उल्टियां नहीं करते, क्योंकि इसमें फॉस्फोरिक एसिड होता है, जो स्वाद को बनाए रखता है।
  2. 20 मिनट बाद – अत्यधिक चीनी से इंसुलिन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसे लिवर फौरन वसा में बदलने लगता है। शरीर में शर्करा की अधिकता से आप धीरे-धीरे चिड़चिड़े और सुस्त होने लगते हैं। आपकी हालत नशे में धुत व्यक्ति जैसी हो जाती है। लगातार कोल्ड ड्रिंक पीने की आदत से शरीर में पानी की कमी, दांत और हड्डियां कमजोर होने लगते हैं।
  3. 40 मिनट बाद – शरीर में कैफीन जब पूरी तरह से घुल जाता है, तो आंखों की पुतलियां फैलने लगती हैं। ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और लिवर, शरीर में मौजूद अधिक शर्करा को रक्तधमनियों में भेजने लगता है।
  4. 45 मिनट बाद – दिमाग में डोपामाइन रसायन का स्राव अत्यधिक बढऩे से व्यक्ति को हेरोइन के नशे जैसा अहसास होने लगता है।

डाइबिटीज और मोटापा घेरने लगता है – हॉवर्ड रिसर्चर्स के अनुसार, कोल्ड ड्रिंक्स पीने वाले लोगों में 1.6 टाइम्स ओबेसिटी की रिस्क बढ़ जाती है। ऐसे लोग, जो रोजाना कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं, उन्हें दो तरह की डाइबिटीज के शिकार होने की आशंका 80 प्रतिशत बढ़ जाती है।

डॉक्टर क्या कहते हैं ? –

कोल्ड ड्रिंक से बॉडी में एसिड बढ़ जाता है। इसमें शुगर की मात्रा भी ज्यादा होती है, जो न सिर्फ फैट को बढ़ाती है, बल्कि दूसरे नुकसान भी पहुंचाती है। एक कैन कोल्ड ड्रिंक 400 कैलोरी इंक्रीज करती है। यह बैड कै लोरी होती है, जो बॉडी के लिए बेहद नुकसानदायक होती है। नियमित रूप से कोल्ड ड्रिंक पीने से फैटी लिवर नाम की बीमारी बढऩे लगती है। – डॉ. रमेश रूपराय, एचओडी एंड डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंट्रॉलॉजी विभाग, फोर्टिस हॉस्पिटल

युवाओं के खाद्य पदार्थों में कोल्ड ड्रिंक एंड चिप्स सबसे ज्यादा यूज होने लगे हैं। इनकेलगातार सेवन से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां देखने को मिलती हैं। इससे बहुत तेजी से मोटापा बढ़ता है। साथ ही शुगर की मात्रा भी बढ़ती है, जो हानिकारक है। एेसे में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स का सेवन नहीं करना चाहिए। खासकर दोनों को एक साथ तो बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए। – डॉ. संदीप कुमार माथुर, सीनियर प्रो. एंड एचओडी, एंडोक्राइनॉलॉजी, एसएमएस

दोस्तों अगर आप भी चाहे तो अपने घर पर ये एक्सपेरिमेंट  करके देख सकते है. इसके लिए विडियो में दिखाए अनुसार आपका सब करना होगा.. और उसके बाद आपको खुद समझ आ जाएगा कि हमें ये सॉफ्ट ड्रिंक क्यों नहीं पीने चाहिए. जब आप सॉफ्ट ड्रिंक को उबालेंगे तो उसमे जितना पानी है वो सब जल जायेगा ओर जो बचेगा  उसको देखकर आपके होंश उड़ जायेंगे

जैसा की आपने विडियो में देखा कि जब हम सॉफ्ट ड्रिंक को दूध की तरह उबालते है तो उसमे से सारा पानी जल जाता है और बाख जाता है तो सिर्फ और सिर्फ वो पदार्थ जो आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक है, जो आपके शुगर लेवल को इतना बढ़ा देगा कि डॉक्टर भी हाथ खड़े कर जायेंगे… अब आप खुद फैसला कीजिए कि आपको ये घटिया सॉफ्ट ड्रिंक पीनी है या गन्ना, मौसमी, संतरा आदि का जूस पीना है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने  Whatsapp और  Facebook पर शेयर करें