सुबह नमक का गुनगुना पानी पीने के फायदे

1725

क्या आपको पता है पानी के साथ थोड़ा सा नमक आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी सुंदरता के लिए भी कितना फायदेमंद है. इलेक्ट्रोलाइट और एंटी-इंफ्लेमेटरी युक्त नमक का पानी गले में खराश, बुखार और फटी हुई एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए भी बहुत फायदेमद होता हैं. तो चलिए जानते हैं नमक का पानी हमारे लिए किस तरह लाभदायक है.

सुबह नमक का गुनगुना पानी पीने के फायदे >>

डाइजेशन सुधारे – यह मुंह में मौजूद सेलीवरी ग्लैंड को एक्टिव करता है. यह ग्लैंड लार बनाकर डाइजेशन सुधारने में मदद करती है.

मजबूत हड्डियाँ – नमक के इस घोल में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. इसे रोज पीने से हड्डियाँ मजबूत होती है.

कब्ज दूर करे – नमक का यह घोल कोलोंन (बड़ी आंत) को एक्टिव करता है. इससे कब्ज की प्रॉब्लम दूर होती है.

हेल्दी स्किन – इस घोल से बॉडी को पर्याप्त मात्र में सल्फर और क्रोमियम मिलते हैं, जो स्किन को क्लीन और सॉफ्ट बनाते हैं.

नींद की प्रॉब्लम – यह घोल बॉडी में कार्टिसोल जैसे स्ट्रेस होर्मोन का लेवल कम करता है. इससे नींद अच्छी आती है.

थ्रोट इन्फेक्शन – नमक का पानी गले के बैक्टीरिया को कम करता है. इससे थ्रोट इन्फेक्शन का खतरा टलता है.

बैक्टीरिया से बचाव – इस घोल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है. इसे पीने से बॉडी के खतरनाक बैक्टीरिया ख़त्म होते हैं.

मोटापा कंट्रोल करें – नमक का यह घोल बॉडी को डिटोक्स करता है. इससे मोटापा कम करने में मदद मिलती है.

एसिडिटी दूर करे – यह घोल पेट में गैस बनने से रोकता है. इसे रोज पीने से एसिडिटी की प्रॉब्लम दूर होती है.

मसल्स पेन दूर करे – इस घोल से मसल्स रिलैक्स होती है, जिससे मसल्स पेन दूर होता है.