सबसे आसान एक्सरसाइज फायदे भी Amaging

2930

शरीर को अच्छे बनाएं रखने के लिए सुबह की एक्सरसाइज को सबसे अच्छा माना जाता है. रोज सुबह व्यायाम करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त और सेहतमंद रहता है. व्यायाम करने से हमें सारा दिन ताजगी महसूस रहती है और हमारी मांसपेशियों को मजबूत बनाया जा सकता है. अगर हम रोज सुबह व्यायाम करना शुरू कर दें तो हमें इसकी आदत पड़ जाती है. जिससे किसी तरह की एक्सरसाइज करने में दिक्कत नहीं होती. आज हम आपको रोज सुबह कसरत करने से होने वाले फायदों के बारें में बताएगें.

सबसे आसान एक्सरसाइज फायदे भी Amaging >>

स्ट्रेस दूर करें – स्ट्रेचिंग से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है. इससे मूड में फ्रेशनेस आती है और स्ट्रेस दूर होता है.

स्टेमिना बढाए – स्ट्रेचिंग करने से ब्लड में ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है जिससे मसल्स की थकान दूर होती है. इससे स्टैमिना बढाने में मदद मिलती है.

बॉडी पेन कम होता है – रेगुलर स्ट्रेचिंग करने से मसल्स रिलैक्स होती है. इससे बेकपेन, शोल्डर और चेस्ट पेन कम होता है.

मसल्स और जॉइंट के घाव ठीक करें – स्ट्रेचिंग करने से जरुरी न्युट्रीयंट्स मसल्स और जॉइंटस तक पहुँचते हैं. इससे मसल्स और जॉइंट के घाव ठीक करने में मदद मिलती है.

हार्ट बनाएं हेल्दी – स्ट्रेचिंग से ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है जिससे खराब कोलेस्ट्रोल कम होता है. इससे हार्ट हेल्दी रहता है.

एनर्जी लेवल बढाए – स्ट्रेचिंग करने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है. इससे ब्रेन अलर्ट होता है और एनर्जी लेवल बढ़ता है.

डायबिटिज से बचाए – स्ट्रेचिंग करने से बॉडी का ब्लड शुगर लेवल बैलेंस होता है. ऐसे में डायबिटिज की प्रॉब्लम कंट्रोल होती है.

ब्रेन करें एक्टिव – स्ट्रेचिंग करने से ब्रेन तक ब्लड की सप्लाई सही तरीके से होने लगती है. ऐसे में ब्रेन एक्टिव हो जाता है.