लें 1 चम्मच एलोवेरा होंगे ये फायदे

3814

एलोवेरा यानि घृतकुमारी एक चमत्कारी औषधि है. एलोवेरा के पत्तों के जैल में विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी6, बी12, सी, ई और फोलिक एसिड आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. एलोवेरा के रस में पाए जाने वाले खनिज – तांबा, लौह, सोडियम, कैल्शियम, जिंक, पोटेशियम, क्रोमियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज के अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं. एलोवेरा ना केवल सामान्य बिमारियों को जड़ से मिटा देता है बल्कि घातक बीमारियों का भी जम कर सामना करता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ एलोवेरा को प्रकृति की सबसे प्रभावशाली और बहुमुखी जड़ी बूटी मानते हैं. यह बाह्य एवं आंतरिक उपयोग के लिए सुरक्षित है. तो आइये जानें इस चमत्कारी औषधि के कुछ चमत्कारी गुण…

लें 1 चम्मच एलोवेरा होंगे ये फायदे >>

खांसी, कफ, गले की खराश – एलोवेरा का टुकड़ा गर्म करके उसका गुदा निकाल लें. इसमें काली मिर्च और काला नमक डालकर चूसें.

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम – एक चम्मच एलोवेरा जूस में एक चम्मच गाय का घी और चुटकी भर सेंधा नमक मिलाकर लें.

कमर का दर्द – आटे में एलोवेरा का गुदा मिलाकर उसकी रोटी बनाकर खाने से कमर का दर्द दूर होता है.

बच्चों का बिस्तर गीला करना – एलोवेरा जेल में भुने हुए काले तिल और गुड मिलाकर उसका लड्डू बनाकर छोटे बच्चों को खिलाएं.

प्रोस्टेट, अर्थराईटिस प्रॉब्लम – भुने हुए काले तिल में गुड और एलोवेरा जेल मिलाकर लड्डू बनाकर खाएं तो फायदा मिलेगा.

कब्ज – एक चम्मच एलोवेरा के रस में 2-3 चम्मच कैस्टर आयल मिलाकर रात में पीएं.

आंतो में इन्फेक्शन या अल्सर – एलोवेरा के गुदे को दूध के साथ लेने पर फायदा होता है.

डायबिटिज – रोज एक चम्मच एलोवेरा जूस लेने पर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

स्किन डिजीज – रोज सुबह एक चम्मच एलोवेरा जूस लेने से बॉडी डिटोक्स होती है. स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है.