गर्मियां शुरू होते ही शिकंजी का सेवन कई गुना बढ़ जाता है. लोग गर्मियों में राहत पाने के लिए शिकंजी का सेवन करते हैं. इसके अलावा शिकंजी हमारे बॉडी में पानी की कमी को पूरा करता है. शिकंजी पीने के अन्य फायदों के बारे में जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़िए.
शिकंजी पीने के फायदे >>
शिकंजी पीने से बॉडी की इमुनिटी बढती है. यह सर्दी-जुकाम जैसे इन्फेक्शन से बचाती है.
शिकंजी पीने से बॉडी के टोक्सिंस दूर होते है. यह लीवर प्रॉब्लम से बचाती है.
इसमें पोटाशियम होता है. यह हार्ट की बिमारियों से बचाती है.
नीम्बू पानी पीने से बॉडी में नमी बनी रहती है. इससे चेहरे की चमक बढती है. बाल काले, घने होते हैं.
इसमें विटामिन C की मात्र अधिक होती है. इसे पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है.
इसमें एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है. यह सांस की बदबू और ओरल डिजीज से बचाती है.
शिकंजी पीने से बॉडी का मेटाबोलिज्म बढ़ता है. इसे पीने से वजन कम होता है.