बेसन के ये 10 फार्मूले आपको हर रोज काम आएंगे ! जानिए कैसे इस्तेमाल करना है

6064

सुंदर दिखना किसको नही पसंद? दोस्तों हर कोई सुंदर दिखने के लिए बहुत सी कॉस्मेटिक्स क्रीम और साबुन का इस्तेमाल करते हैं. इन कॉस्मेटिक्स में बहुत ही खराब केमिकल होते हैं जो स्किन को थोड़े समय बाद बुढा कर देते हैं. इसलिए हम आपको घर में ही उपलब्ध देसी नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही है.

बेसन के ये फोर्मुले आ सकते हैं काम >>

बेसन में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से चहरे का एक्स्ट्राआयल रिमूव होता है.

बेसन में शहद, हल्दी पाउडर मिलाकर लगाने से रिंकल्स से बचाव होता है.

बेसन में खीरे का रस मिलाकर लगाने से झाइयाँ दूर होती हैं.

बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंग गोरा ओता है और दाग-धब्बे दूर होते हैं.

बेसन में हल्दी पाउडर और नीम्बू का रस मिलाकर लगाने से मन टेनिंग दूर होती है.

बेसन में टमाटर का पेस्ट मिलाकर लगाने से रिंकल्स से बचाव होता है. इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है.

बेसन में शहद, नीम्बू का रस मिलाकर लगाने से पिंपल्स दूर होते हैं और रंगत निखरती है.

बेसन में हल्दी पाउडर, नारियल तेल मिलाकार गर्दन और हाथ- पेरों पर लगाने से कालापन दूर होता है.

बेसन में गुलाब जल और हल्दी मिलाकर लगाने से डेड स्किन निकल जाती है.