जानिए क्यों सोलर कुकर में बना खाना सबसे बढ़िया खाना है

11009

सोलर कुकर सबसे ज्यादा उपयोगी है, क्योंकि बागवट जी कह रहे है कि सूर्य का प्रकाश और पवन का स्पर्श जिस भोजन को बनाते समय मिले वो भोजन बहुत ही अच्छा है ! सोलर कुकर एक ऐसी अद्भूत चीज बनी है, या बनाई गई है जिसमे सूर्य का प्रकाश सबसे ज्यादा है । तो सोलर कुकर का खाना अच्छा है ! लेकिन, कौनसा सोलर कुकर ? देखिये एक सोलर कुकर ऐसा आता है जिसमे डब्बे को बंद करके खाना बनाने के लिए रखते है, वो एल्युमिनियम के डब्बे है, और एलुमिनियम के बर्तन में खाना खाना  और बनाना  सबसे  हानिकारक  है, वो खाना  नहीं  है  धीमा  जहर है. एल्युमिनियम दुनिया का सबसे खराब मेटल है, इसमें खाना नहीं रख सकते ।

सारी जानकारी लिख पाना असंभव है ये विडियो देखिए >>

सोलर कुकर की टेक्नोलॉजी बहुत अच्छी है लेकिन, बर्तन चेंज करे तो ! एल्युमिनियम के बर्तन जब तक है तब तक ये सोलर कुकर का खाना जहर है, सिध्दांत के हिसाब से सोलर कुकर भारत की सबसे अच्छी टेक्नोलोजी है । आप बोलेंगे कि कोई बर्तन बदल के रखे तो अच्छा है रखिये । पीतल के रखिये, कांसे के रखिये, तो सोलर कुकर बनाने वाले कहते है कि टाइम ज्यादा लगता है, मै उनसे कहता हूँ कि टाइम का बचाने का चक्कर छोड़ दीजिये, क्योंकि यहाँ टाइम बचाएँगे तो कही दूसरी जगह (बीमार होने पर हस्पताल) जाएगा । तो जैसे ही सोलर कुकर में बर्तन पीतल के, कांसे के आए आप उनका जरुर इस्तेमाल करिए, विज्ञान के हिसाब से, बागवट जी के हिसाब से सबसे उत्तम है । जब तक एल्युमिनियम है, तब तक मत करिए ।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें