सफ़ेद बालों को काला करने की ये हैं आसान टिप्स

8744

बाल सुंदर बनाने के लिए अक्सर कुछ लोग कई तरीके के हेयर ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेयर कलर और हेयर जेल प्रयोग करते हैं जो कई बार फायदा करने की बजाय नुक्सान कर जाते हैं जिससे बालों का झड़ना और बाल सफ़ेद होने लगते हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग बाल काला करने की दावा और बाजार में उपलब्ध बाल काले करने का तेल भी प्रयोग करते हैं. पर सफ़ेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम कुछ नेचुरल तरीके भी अपना सकते हैं. इसे लेख में हम जानेंगे आयुर्वेदिक इलाज और देसी नुस्खे अपना कर सफ़ेद बाल काले कैसे करें.

सफ़ेद बालों को काला करने की ये हैं आसान टिप्स >>

2 दिन में एक बार ब्लैक टी या काफी के पानी से बाल धोने से बालों का रंग गहरा होता है.

सप्ताह में 2 बार गाय के शुद्ध घी से सिर की मसाज करें.

तोराई को नारियल के तेल में 3-4 घंटे उबालें जब तक ये काली न हो जाए. इस तेल को बालों में लगाएं और सिर की मसाज करें.

अमरुद की कुछ पत्तियों को पीसें और नहाने से दस मिनट पहले अपने सिर पर लगाएं.

सप्ताह में एक बार गाय के कच्चे दूध से बालों की जड़ों में मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी और शैम्पू से बालों को धो लें.

1 ग्राम काली मिर्च को ½ कप दही में मिलाकर सिर की मसाज करें. इसमें नीम्बू का रस भी मिला सकते हैं.

लौकी के रस में ओलिव आयल या तिल का तेल मिलाएं और सिर में लगाएं.

पैन में थोडा पानी लेकर उसमें 2 चम्मच चाय की पत्ती डालकर खौलाएं, ठंडा होने पर छान कर इस पानी से बालों को धोएं. इसके बाद शैम्पू नही लगाएं.