समय-समय पर कई बार ये खुलासा हुआ है कि कोल्ड ड्रिंक पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। लोगों ने तरह-तरह के प्रयोग करके कोल्ड ड्रिंक पीने से होने वाले साइड इफेक्ट को साबित भी किया है, लेकिन इस व्यक्ति के द्वारा किया गया यह अजीब प्रयोग देखकर आप दंग रह जाएंगे। वीडियो में व्यक्ति ने बिच्छू पर एक प्रयोग किया है, जिसे देखकर आप कोल्ड ड्रिंक से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान का अंदाजा लगा सकते हैं।
विडियो में देखिए क्यों हुआ बिच्छु के साथ >>
इस व्यक्ति ने एक थाली में बिच्छू को रखकर आपको बहुत कुछ समझाने की कोशिश की है. इस अजीब प्रयोग के जरिये कोल्ड ड्रिंक से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान को समझाया। व्यक्ति ने पहले थाली में बिच्छु को डाला और पानी भरकर दिखाया कि पानी के संपर्क में आने पर बिच्छू को कोई नुकसान नहीं होता। उसके बाद उसने थाली में कोका कोला डाला. कोका कोला डालते ही देखिए बिच्छु की क्या हालत हो गई. ये एक छोटा सा विडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि जब बिच्छु की ये हालत हो सकती है तो जब आप इसे पीते है तो आपके अंदर क्या क्या नुकसान होते होंगे.
इस अन्य विडियो में देखिए क्या होता है जब आप सॉफ्ट ड्रिंक को दूध की तरह उबालते है >>
इस विडियो में राजीव दीक्षित जी से सुनिए पेप्सी और कोका कोला की असलियत >>