घर पर ही पुराने टेबल फैन को ऐसे बनाएं AC जैसी ठंडी हवा देने वाला फैन, 15 मिनट की है प्रॉसेस

46336

समर सीजन शुरू हो चुका है। टेम्प्रेचर भी इतना तेजी से बढ़ रहा है कि घर में अब फैन से काम नहीं चल पा रहा। लोगों को AC के जैसी ठंडी हवा चाहिए, लेकिन बजट हर किसी के पास नहीं होता। ऐसे में जिन लोगों के पास AC का बजट नहीं है, उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अपने पुराने टेबल फैन को ठंडी हवा देने वाले फैन में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। बस कुछ चीजों को खरीदना होगा। ऐसे बनाएं टेबल फैन को कूलिंग फैन…

इस विडियो में देखकर बनाए कुलिंग फेन >>

इन चीजों की होगी जरूरत : 
– कॉपर पाइप
– थर्माकोल कूलिंग बॉक्स
– सबमर्सिबल वाटर पंप
– दो वाटर पाइप
– नायलॉन टाई

कम खर्चे में हो जाएगा काम : 
टेबल फैन को कूलिंग फैन में बदलने के लिए जिन चीजों की जरूरत होगी वे ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से खरीदी जा सकती हैं। इनमें कॉपर पाइप 500 रुपए, थर्माकोल कूलिंग बॉक्स 300 रुपए, सबमर्सिबल वाटर पंप 100 रुपए, वाटर पाइप 50 रुपए और नायलॉन टाई 50 रुपए के करीब में खरीदी जा सकती हैं। कुल मिलाकर आपका 1000 रुपए के करीब खर्चा होगा। इन चीजों की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राइस में भी अंतर हो सकती है।