4 साल से एक बस का रास्ता रोक रही ये गाय, वजह जान आप भी हो जाएंगे इमोशनल

62573

इन दिनों कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले की एक गाय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर बस का रास्ता रोके खड़ी है। लोगों का कहना है कि 4 साल पहले इस बस से गाय के बछड़े की मौत हो गई थी। वह तब से लगातार इसका रास्ता रोकने की कोशिश करती है। बस के मालिक ने तंग आकर बस का रंग भी बदलवा लिया, लेकिन गाय ने फिर भी बस का रास्ता रोकना नहीं छोड़ा। ऐसा लगता मानो ये न्याय की मांग कर रही हो।

सारी जानकारी लिख पाना असंभव है ये विडियो देखिए >>

दोस्तों एक माँ की ममता क्या होती है ये आपको ये विडियो देखकर समझ आ गया होगा. गौ माता अपने बच्चे की शकल कभी नहीं भूलती चाहे आप 1000 गाय के बच्चे हो उसमे से भी अपना बच्चा पहचान लेती है. गाय के बारे में एक रोचक जानकारी आपको देता हु. जिनती ऊंचाई पर गाय जा सकती है उतनी उचाई पर बाकि पशु नहीं जा सकते. अगर आप कभी पहाड़ी इलाको में गए हो तो आपने देखा होगा कि आपके आसपास गाय जरुर मिलेगी.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें