खीरा काटने का एक अलग ही तरीका ! कुछ ही समय में करे यंत्र तैयार !

28620

आज के आधुनिकता के समय में हर व्यक्ति कुछ अलग करने की चाह रखता है चाहे वो उसका कोई व्यवसाय हो या घर का कोई भी काम ! आज हम आपको खीरा काटने का एक अलग ही अंदाज और तरीका बताएँगे| उमीद है कि वो आपको पसंद आयेगा| और आप उसे करने की जरुर कोशिश करेंगे और कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती |

क्या सामान होगा जरूरी-

  1. एक प्लास्टिक की पाइप का टुकड़ा
  2. स्टेशनरी ब्लेड
  3. आरी (पाइप को काटने के लिए)
  4. एक खीरा जिसको काटना है
  5. एक प्लेट

अधिक जानकारी के लिये ये विडियो देखे >>

जैसा कि आपने विडियो में देखा कि खीरे को अलग तरीके से काटना कितना आसान है. आप भी ये कोशिश कीजिए कि लगभग हर चीज आप घर पर ही बना पाए. क्योकि इस बाजारू चकाचोंद में सस्ते सामान को बहुत महंगा बेचा जा रहा है.. जूते शीशे में और किताबे सड़क पर बेचीं जा रही है. स्वदेशी बने. अपने देश को विदेशी ताकतों से बचाए

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें