आज के आधुनिकता के समय में हर व्यक्ति कुछ अलग करने की चाह रखता है चाहे वो उसका कोई व्यवसाय हो या घर का कोई भी काम ! आज हम आपको खीरा काटने का एक अलग ही अंदाज और तरीका बताएँगे| उमीद है कि वो आपको पसंद आयेगा| और आप उसे करने की जरुर कोशिश करेंगे और कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती |
क्या सामान होगा जरूरी-
- एक प्लास्टिक की पाइप का टुकड़ा
- स्टेशनरी ब्लेड
- आरी (पाइप को काटने के लिए)
- एक खीरा जिसको काटना है
- एक प्लेट
अधिक जानकारी के लिये ये विडियो देखे >>
जैसा कि आपने विडियो में देखा कि खीरे को अलग तरीके से काटना कितना आसान है. आप भी ये कोशिश कीजिए कि लगभग हर चीज आप घर पर ही बना पाए. क्योकि इस बाजारू चकाचोंद में सस्ते सामान को बहुत महंगा बेचा जा रहा है.. जूते शीशे में और किताबे सड़क पर बेचीं जा रही है. स्वदेशी बने. अपने देश को विदेशी ताकतों से बचाए