हम सब जानते हैं कि हमारी शरीर का सबसे अहम हिस्सा हैं हमारा पेट, दूसरा हमारा खान पान और ये सब हमारी जीवनशैली को बदल कर रख देती हैं, बदलती जीवनशैली में पेट की परेशानी आम समस्या हो गई है नौकरी के चक्कर में रातभर जागना, तला-भुना खाना और शारीरिक श्रम की कमी से भी हमे ये तकलीफ हो जाती हैं.
ऐसे कई कारण हैं जिस कारण पेट की समस्याएं बढ़ रही हैं, आयुर्वेद में भी बताया गया है कि पेट का रोग शरीर के अन्य रोगों का जनक होता है, हमारे शरीर की सारी बीमारियाँ पेट से ही शुरू होती हैं
इसलिए जरुरी हैं की हम अपने शरीर की सम्पूर्ण सफाई करे, जिसमे सबसे जरुरी होता हैं हमारा पेट, लेकिन कैसे ? तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे हम अपने पेट की सफाई करे. शरीर की सम्पूर्ण सफाई करने के लिए हम आपको एक चूर्ण के बारे में बताएंगे, ये चूर्ण बहुत विशेष है, इस चूर्ण का उपयोग विशेष शरीर की सम्पूर्ण गंदगी को बाहर निकालने के लिए, आँतों की सफाई के लिए, पेट की सफाई के लिए, लीवर, तिल्ली, शूल एवम गर्भ के रोगों में भी बहुत लाभदायी है, इस चूर्ण की विधि और प्रयोग जानने के लिए
अगर आपका पेट साफ़ नही होता और कब्जियत रहती है तो हमे बहुत तकलीफ सेहनी पड़ती हैं, यदि आपका पेट सही है तो आपको अन्य रोग होने का खतरा भी कम रहता है, निचे दी गयी गई विडियो के जरिये हमने आपको विस्तार से बताया हैं कि कौन से पेट के रोगों के कारण आपको कौन सा उपाय या उपचार करना चाहिए .
अगर आप इस विडियो में दिए गए उपाय का विधिवत इस्तेमाल करते हैं तो आपको भविष्य में कभी भी पेट से जुडी कोई बीमारी नहीं होगी और आप बिलकुल स्वस्थ महसूस करेगे, आपको तो पता ही होगा कि ये देसी और घरेलू उपाय आपको कोई भी नुकसान नहीं देते हैं
इस विडियो में देखिए >>