कागज़…. अरे हां वही जिस पर लिखा या प्रिन्ट किया जाता है। वैसे तो कागज़ लिखने और छपाई के लिए काम में लिया जाता है और यह वस्तुओं की पैकेजिंग करने के काम भी आता है। रोज़ आप कागज़ का इतना उपयोग करते हैं लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ये आता कहां से है और बनता कैसे है। आपको बता दें वैसे तो कागज़ लकड़ी, घास, बांस, से बनाये जाते हैं …लेकिन बनते कैसे हैं वो खुद ही देख लीजिए।
सारी जानकारी लिख पाना असंभव है ये विडियो देखिए >>