कान की कोई भी समस्या हो सबका एक ही इलाज

27567

दर्द चाहे पेट में हो सिर में हो या शरीर में किसी और जगह हो परेशानी होने लगती है। कान में दर्द की समस्या छोटे बच्चों को अधिक होती है। कान का बहना, कान बंद होना कुछ ऐसी समस्याएं है जो बच्चों और बड़ों को अक्सर परेशान करती है। कान दर्द का उपचार करने के लिए पहले इसके कारण जानना जरुरी है क्योंकि कई बार हम कान दर्द होने का सही कारण नहीं जान पते और गलत दिशा में ट्रीटमेंट करते है जिस  दर्द  आराम नहीं मिल पाता। आज इस लेख में हम जानेंगे घरेलू उपाय और देसी नुस्खे अपना कर

इस विडियो में देखिए कान की समस्या का इलाज >>

कान की बिमारी एक गंभीर समस्या है | कान की बीमारी मे भी गों मूत्र बहुत अच्छी दवा है | जिसे भी कान से कम सुनाई देता है और जिसके कान मे हर समय आवाज अती है | जो हम्मम्मम्म जैसी आवाज पैदा करती है, या कान मे से गंदगी निकलती है, कचरा निकलता है, या मैल निकलता है | और ये छोटे बच्चो को कई बार होता है | तो आप कान मे एक एक बूंद गों मूत्र डाल दो. अगर कुवारी गाय का है तो वो बहुत जल्दी ठीक करता है | कान के लिए कई बार राजीव भाई ने खुद करके देखा. जब उनको कान में तेज़ दर्द होता था, तब वो डालते थे. अगर कान दर्द करे तो आप उसमे एक बूँद गो मूत्र डालोगे तो कुछ ही मिनट मे दर्द बंद हो जाएगा.

इस अन्य विडियो में देखिए कान का इलाज >>