गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं दालचीनी पाउडर, होंगे ये 10 फायदे

34221

दालचीनी ऐसा मसाला है जिसका उपयोग सब्जी बनाने के अलावा भी बहुत सी चीजो में किया जाता है जैसे केक, कुकीज और ओटमील जैसी डिशेज बनाने में भी होता है। अगर रोजाना एक चुटकी दालचीनी के पाउडर को एक गिलास गुनगुने पानी में डालकर पिएंगे तो इससे हार्ट प्रॉब्लम और स्किन प्रॉब्लम दूर होती है। हम बता रहे हैं

इस ड्रिंक को पीने के ऐसे ही 10 फायदों के बारे में >>

वेट लॉस – इसमें शहद मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले पीने से वेट लॉस तेजी से होता है

हार्ट प्रॉब्लम – रोज सुबह इस ड्रिंक को पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है यह हार्ट प्रॉब्लम से बचाने में मदद करता है

सर्दी खांसी – इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो सर्दी खांसी और गले की खराश से राहत देने में मदद करते हैं

स्किन प्रॉब्लम – रोज सुबह खाली पेट पीने से ब्लड प्यूरीफाई होता है और स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल से बचे रहते हैं

डायबिटीज – सुबह खाली पेट पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है जिससे डायबिटीज से बचाव होता है

ब्रेन पावर – इस ड्रिंक में सिनएल्डिहाइड होते हैं जिससे ब्रेन की पावर बढ़ती है और मेमोरी तेज होती है

यूरिन प्रॉब्लम – इस ड्रिंक में आयुर्वेदिक गुण होते हैं जो यूरिन प्रॉब्लम से राहत देने में फायदेमंद है

डाइजेशन – एक चुटकी जीरा पाउडर मिलाकर पीने से डाइजेशन ठीक रहता है फायदेमंद डायरिया में फायदेमंद है

जॉइंट पेन – इस ड्रिंक में इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं इसे रोज सुबह पीने से जॉइंट पेन जॉइंट पेन से राहत मिलती है

घाव ठीक करने में – इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव को जल्दी ठीक करने में फायदेमंद है

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें