आंखों में कई समस्या होती है। आंखों की बीमारियां किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। आंख कई छोटे हिस्सों से बनी एक जटिल ग्रन्थि है, जिनमें से प्रत्येक हिस्सा सामान्य दृष्टि हेतु अनिवार्य है। साफ देख पाने की क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि ये हिस्से परस्पर कितने बेहतर तरीके से काम करते हैं। दृष्टि, एक छवि बनाने के लिए दोनों आँखों के परस्पर उपयोग की क्षमता होती है। सटीक दृष्टि के लिए दोनों आँखें एक साथ आसानी से सटीक एवं बराबर काम करती हैं।
इस विडियो में देखिए आँखों की समस्या का इलाज >>
अब aknआँख की बीमारी की बात करते है. आँख से कम दिखाई देता है, रोशनी कम हो गई है, मोतिया बाँध हो गया, काला मोतिया हो गया, इन सबकी बहुत अच्छी दवा है गाय का मूत्र. एक एक बूंद ड्रोपर की मदद से दोनों आँख मे डालना है. ताजा मूत्र डालना है, रोज सुबह सुबह डालना है ये आँख की सब बीमारी ठीक का देगा. रेटिना डिटेक्शन ठीक करता है, कॉर्निया की बिमारिओ को ठीक कर देता है, आँख मे आजकल बहुत बीमारी हो गयी है जैसे नाईट ब्लाइंडनेस कलर ब्लाइंडनेस, ये सब ठीक करता है. बस ध्यान एक बात का रखे गाय गर्भवती ना हो. अगर गाय की बछिया का मूत्र ले तो सबसे अच्छा रहता है.