सर्दी में इस तरीके से बढ़ाएं चेहरे का ग्लो! काम आएंगे ये घरेलू उपाय

4420

सर्दी का मौसम आते ही कई लोगों को स्किन प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं लेकिन इन प्रॉब्लम को घर में ही मोजूद कुछ उपाय आजमाकर कंट्रोल किया जा सकता है घर पर आजमाए जाने वाले ऐसे फेसिअल जिन्हें हफ्ते में 2 या 3 बार यूज करके चेहरे का ग्लो बढाया जा सकता है

फेसिअल बनाने के तरीके

दही हल्दी फेस पैक एक एक चम्मच हल्दी पाउडर और दही मिलकर चेहरे पर लगायें 15 मिनट बाद चेहरा धो लें

हल्दी शहद फेस पैक- शहद और हल्दी में थोडा सा गुलाब जल मिलाएं इसे अपनी गर्दन और चेहरे पर लगायें यह पेस्ट झुरियां हटाता है

आलू और दही फेस पैक- एक आलू का पेस्ट और एक चम्मच दही मिलाएं तैयार पैक चेहरे और गर्दन पर लगायें 15 मं के बाद धो लें त्वचा की रंगत बदल जाएगी

शहद फेस पैक- एक चम्मच शहद में 2 चम्मच पानी मिलकर चेहरे पर लगा लें कुछ देर बाद चेहरा धो लें निखार बढ़ जायेगा

गाजर फेस पैक- 2 गाजर के पेस्ट में आधा चम्मच शहद मिलाएं इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगायें फिर सादे पानी से धो लें

हल्दी चन्दन फेस पैक- थोड़ी हल्दी चन्दन और जरा सा दूध मिला कर 2 से 3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें 10 मिनट बाद चेहरा धोएं चमक बढ़ जाएगी