आजकल हर इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए वो तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करता है. लेकिन इस हड़बड़ी में वो भूल जाता है कि जो कॉस्मेटिक्स वो इस्तेमाल कर रहा है वो असली है या नकली. जी हां बाजार में असली ब्रांड्स के नकली कॉस्मेटिक धड़ल्ले से बिक रहे हैं. अगर आप बाजार से कोई कॉस्मेटिक का सामान, शैम्पू आदि खरीदने जा रहे है तो जरा संभलकर ब्रांडेड दिखने वाला सामान भी असली नहीं है. जी हां बाजार में ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में नकली मिलावटी सामान बिक रहा है.
सारी जानकारी लिख पाना असंभव है ये विडियो देखिए >>
जैसा कि आपने विडियो में देखा कैसे ब्रांडेड कंपनियों के सामान की नक़ल की जा रही है और उसे बहुत ही घटिया क्वालिटी के साथ मार्किट में उतरा जा रहा है. अब आप सोचिये अगर आपको इन प्रोडक्ट से साइड इफ़ेक्ट होता है तो आपकी क्या हालत हो सकती है.