राजस्थान के बारां जिले के बमोरीकलां गांव के रहने वाले 19 साल का युवक रोज नए आविष्कार करने में जुटा हुआ है। हाल ही में युवक ने रिमोट से ट्रैक्टर चलाने का कारनामा कर दिखाया है। छोटी सी उम्र में इस युवक ने खुद की बुद्धि के बल पर 27 से अधिक आविष्कार किए हैं। योगेश नागर के आविष्कारों को देखकर आईआईटियन भी हैरान रह जाएंगे।कौन है योगेश नागर…
योगेश नागर वर्तमान में बीएससी (मैथ्स) फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। योगेश की मां शीला नागर हाउस वाइफ हैंं, तो पिता रामबाबू नागर 15 बीघा की जमीन पर खेती कर परिवार का पालन कर रहे हैं।
पिता की मदद के लिए बना
योगेश ने बताया कि घर में खेती के लिए एक ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर चलाने के दौरान पेट दर्द रहने से पिता परेशान रहने लगे, इससे खेती पर संकट आने लगा। इसको देखते हुए पढ़ाई के साथ पिता की मदद की सोच रखकर आविष्कार पर काम शुरू कर दिया। उसने रिमोट ऑपरेटिव सिस्टम डेवलप किया है। इससे खेत में एक जगह बैठकर रिमोट से ट्रैक्टर चलाकर हंकाई-जुताई की जा सकती है। बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर को चलता देखकर गांव वाले भी हैरान रह जाते हैं।
इस विडियो में देखिए >>
इससे पहले पंजाब के मोगा में भी कुछ छात्रों ने मोबाइल से ऑपरेट होने वाला कंट्रोलर बनाया था. जिसकी मदद से ट्रेक्टर को मोबाइल से ही चलाया जाता था. उनका दावा है कि आप ट्रेक्टर को किसी अन्य देश में बैठकर भी ऑपरेट कर सकते है. कैसे उन्होंने इसे किया आप नीचे दिए गए विडियो में देख सकते है.
विडियो देखिए >>