आए दिन सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल में कुछ ना कुछ निकल रहा है. पहले मरा हुआ सांप, फिर कीड़ा, और अब मेंडक . इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि ये कंपनियां कितनी बड़ी लापरवाह है. वैसे देखा जाए तो अगर पीने की सबसे ख़राब कुछ चीज है तो वो ये सॉफ्ट ड्रिंक ही है इसमे सब आ गई. पेप्सी, कोका- कोला, थम जप आदि आदि.
विडियो में देखिए कोका कोला की सील बंद बोतल में मिला मेंडक >>
विडियो देखकर लग रहा है कि विडियो पंजाब का है, क्योकि विडियो में जो भाई भाई बोल रहा है उसकी आवाज पंजाबी है, विडियो बनाने वाले भाई का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने कंपनी की इस लापरवाही को सबके सामने लाए और देश ओर समाज के प्रति एक जागरूक नागरिक होने का अपना फर्ज अदा किया. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है तो उसका विडियो बनाकर हमें भेजे.