रसोई या घर में काम आने वाले सॉल्यूशन के लिए अब आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इन सब समस्याओ के सलूशन रसोई में ही मौजूद है, जो आपकी हर छोटी से छोटी समस्या को आसान बना सकती है। यहां तक कि इंटीरियर और लॉन्ड्री प्रॉब्लम्स भी मिनटों में सोल्व हो सकती है । अब हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे ही काम के जरुरी टिप्स, जिन्हें आप कहीं भी अपना सकते हैं।

आलू- उबले आलू का छिलका उतारने के लिए उबलने के तुरंत बाद उसे कुछ देर ठन्डे पानी में रख दे
दर्पण – आईने को साफ करने के लिए आप स्प्राइट का प्रयोग कर सकते है

स्याही- कपड़ो से स्याही का दाग निकालने के लिए दाग पर टूथ पेस्ट लगा दे, उसको कुछ समय के लिए सूखने दे, सूखने के बाद उसको धोये.
निम्बू- निम्बू से ज्यादा जूस निकालने के लिए उसको कुछ देर गर्म पानी में रख दे, फिर उसका जूस निकाले

चूहे – जिस रास्ते से चूहे आते है उस रास्ते पर काली मिर्च फैला दे. चूहे नहीं आएंगे.
च्विंगम- अगर आपके कपड़ो पर च्विंगम चिपक गई है तो उस कपडे को एक घंटा फ्रिज में रख दे. फिर च्विंगम को उतरिये. आसानी से निकल जाएगी

