चावल के इस घरेलू नुस्खे से कीजिए बालों की समस्या का समाधान

2779

दोस्तों आप सब जानते हैं की बाल हमारी सुन्दरता में चार चंद लगाने में सबसे मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अगर किसी के सिर पे बाल कम जाएँ तो वह व्यक्ति उम्र में बहुत बड़ा लगने लगता है बालों के झड़ने या उड़ने का कारण महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी का होना या फिर उनकी अच्छे से केयर न करना होता है इसलिए दोस्तों सुन्दर दिखने के लिए अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए हमें इनपे खास ध्यान रखना चाहिए

चावल से बालों को सुन्दर बनाने के कुछ घरेलू नुख्से इस प्रकार हैं 

बालों में चमक लायें – एक कप चावल का दूध अर्थात मांड ले और 2-3 बड़े चम्म्च शहद मिलाएं(चावल को पानी के साथ पीसकर चावल का दूध तैयार करें), चम्मच से इसको अच्छी तरह मिलाएं इस मिश्रण को बाल,स्कैल्प और बालों के सिरों पर अच्छे से लगायें 5 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सामान्य पानी से इसे धो लें फिर देखिये आपके बालों पर कैसा जादुई असर दिखाई देता है

डैमेज बाल सुधारे – हेयर स्ट्रैटनर और केमिकल्स के ज्यादा इस्तेमाल से बाल ख़राब हो चुके हैं तो इस मामले में चावल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा शैम्पू करने के बाद चावल के पानी से हलके हाथों से स्कैल्प का मसाज करें पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे और फिर साधारण पानी से बालों को धो लें

बालों को टूटने से रोकता है – कई बार बाल काफी कमजोर हो जाते है और आसानी से टूट जाते हैं ऐसा एमिनो एसिड, विटामिन और मिनरल्स की कमी के कारण होता है इसलिए अपने बालों को चावल के पानी से मसाज करें ताकि आपके बालों की मजबूती बनी रहे बालों को ज्यादा पोषण देने के लिए इसमें रोसेमर्री,लैवेंडर या टी ट्री जैसे एसेंशियल आयल मिलाएं

शैम्पू और  कंडीशनर का करें काम – चावल का पानी एक बेमिसाल शैम्पू भी है इसमें पिसे हुआ आंवला या शिकाकाई या संतरे का छिलका मिलाकर अपने बालों को इससे धोइए ये सिर्फ शैम्पू ही नही है बल्कि कंडीशनर का भी काम करता है चावल का पानी न सिर्फ आपके बालों को मजबूत बनता है बल्कि ये आपके बालों में चमक भी लाने का काम करता है

रुसी और खुजली को करें दूर – बालों से रूसी हटाने के लिए चावल के मांड में थोडा शिकाकाई पाउडर मिलाकर बालों में लगायें कुछ देर रखने के बाद साफ़ पानी से बाल धोएं रुसी दूर हो जायेगा

अगर धुल मिटटी के कारण बालों में खुजली की समस्या हो तो छोटे प्याज की नारियल तेल के साथ उबालकर बालों में लगायें फिर बालों को बेस और उबले चावल के पानी के मिश्रण से धोएं