दुनिया की कई कंपनियां हमारे देश में हेल्थ टॉनिक बेच रही है जिनको वो हेल्थ टॉनिक कहते है उसपर वैज्ञानिको और डॉक्टरो का कहना है कि एक भी टॉनिक हेल्थ नहीं देता जैसे बूस्ट, हॉर्लिक्स, प्रोटीन एक्स, बोर्न वीटा, कोम्प्लैन, मालटोवा| ये सब भारत में हेल्थ टॉनिक के नाम पर बेचे जाते है इन सबसे कोई हेल्थ नहीं मिलती क्योकि उनमे जो मिलाया जाता है और आपको बेचा जाता है वो कोई ऐसी बड़ी चीज नहीं है जो आपके बच्चे को कोई बड़ी ताकत दे दे और ध्यान रखियेगा कि ये सब हेल्थ योनिक को वो ये कहकर बेचते है कि फ़ूड सब्लिमेंट है यानी कि खाना पहले खाओ ताकत खाने से आयेगी, अगर ताकत खाने से आयेगी तो ये क्यों????
सारी जानकारी लिख पाना असंभव है ये विडियो देखिए >>
और ये सब हेल्थ टॉनिक का जब राजीव भाई दीक्षित ने जब हिसाब निकाला तो उनको इतना दुःख हुआ कि इनके अन्दर जो मिलाई हुई चीजे है वो है गेहू का आटा, जो का आटा है, थोडा बहुत चने का आटा है, मूंगफली की खली है, या तिल की खली है| अगर आप ये सब चीजे बाज़ार से खरीदकर बनाए तो एक किलो हेल्थ टॉनिक बनाने में 48 रूपये खर्च होता है लेकिन उसी को ये कंपनी बेचती है 320 रूपये , 380 रूपये, 340 रूपये, 180 रूपये, 220 रूपये| अब आप जरा सोचे कि जो चीज 48 रूपये में बन रही है उसको ये 380 रूपये तक की बेच रहे है
इस पर वैज्ञानिको को कहना है कि आप ये एक किलो हेल्थ टॉनिक खा लो या बच्चो को खिला दो उसमे उतनी ही ताकत मिलेगी जितनी 25 ग्राम मूंगफली को गुड के साथ खाने से मिलती है या 25 ग्राम चने को गुड के साथ खाने से मिलती है उतना ही प्रोटीन मिलने वाला है ये हेल्थ टॉनिक बनाने वाली कंपनी हर साल 5000 करोड़ रूपये बाज़ार से लूट रही है और ये लूटती कैसे है कि ये आपको और हमें Emotional Blackmail करती है जैसे कोई भी विज्ञापन आयेगा तो माँ को दिखायेंगे और ये दिखायेंगे कि माँ को अपने बच्चे की कितनी चिंता है उसकी ग्रोथ की चिंता है उसकी बुद्धि और विकास की चिंता है, उसकी हडियों के विकास की चिंता है, तो वो स्मार्ट माँ है तो बच्चे को बूस्ट, हॉर्लिक्स, प्रोटीन एक्स, बोर्न वीटा, कोम्प्लैन खिलाएगी| तो अगर आप भी स्मार्ट माँ होना चाहती है तो ये हेल्थ टॉनिक अपने बच्चो को खिलाइये
अब राजीव भाई कहते है कि अगर आप मुर्ख होना चाहते है तो अपने बच्चो को ये सब खिलाइए क्योकि आपकी मेहनत की घाडी कमाई का पैसा बर्बाद हो रहा है और ताकत कुछ नहीं मिल रही| आप अपने घर में मूंगफली, चना, गुड, तील, जो का आटा ले आइये दूध में मिलाकर बच्चो को पिलाइए बहुत सस्ता है और क्वालिटी में बहुत बढ़िया है, इसलिये ये हेल्थ टॉनिक के चक्कर में मत आये