अपने रसोई घर की कुछ चीजे ही आपको हार्ट ब्लोकेज से छुटकारा दिला सकती है, ऐसे करे इस्तेमाल

7415

नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर से हमारी वेबसाइट में बहुत बहुत स्वागत है. यहाँ आपको राजीव जी के हर प्रकार के घरेलू नुस्खे एवं औषधियां प्राप्त होंगी. तो दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है राजीव जी द्वारा हार्ट अटैक के बारे में कम्पलीट जानकारी और उसके इलाज.

तो दोस्तों राजीव जी के अनुसार अगर कभी भी आपको कोई डॉक्टर कहता है कि आपके हार्ट में ब्लॉकेज है और 70% तक है, तब आप बिल्कुल हंसी खुशी रहिये चिंता की कोई बात नही है और 85% है, तब भी आप निश्चिन्त रहिये और इस ब्लॉकेज को निकालने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने शुरु कर दीजिये. कुछ लोगो का और डॉक्टरों का कहना है की इसका इलाज़ केवल ऑपरेशन से ही है. लेकिन ऐसा बिलकुल नही है.

ऑपरेशन के अलावा भी हार्ट ब्लॉकेज के काफी सारे इलाज़ मुमकिन है. अक्सर डॉक्टर क्या करते है कि जब भी उनको इस बीमारी का कोई मरीज़ मिल जाता है तो, वो आपका ऑपरेशन कर देते है, और ऑपरेशन के समय आपके हार्ट में एक स्प्रिंग डाल देते है. ये कोई और सप्रंग नही बल्कि 10 रुपये वाले बाल पेन में डालने वाली ही स्प्रिंग होती है. जिसको डॉक्टर लोग 20000 रूपये की मोटी रकम आपसे वसूल लेते हैं. बिल आपका तीस हजार के लगभग हो जाता है और आपको पता ही नहीं होता, क्योंकि आप चेक नहीं करते. आप लोग डॉक्टर को ही भगवान मान चुके होते है. लेकिन वह डॉक्टर भगवान नही बल्कि लूट मचाने वाले शैतान होते हैं.

राजीव जी आपको थोड़ा अवेयर करना चाहते है कि हार्ट की प्रॉब्लम लेकर आप किसी भी डॉक्टर के पास जाएं और डॉक्टर आपको कहे कि आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है इसके कारण हार्ट ब्लॉकेज आ गया है या ट्राइग्लिसराइड बढ़ा हुआ है इसके कारण ब्लॉकेज आ गया है, तब आप बिल्कुल नहीं घबराइए जब तक कि आप नहीं देख लेते कि इसमें कितना परसेंट है. अगर 70 परसेंट है या इससे नीचे है तो चिंता करने की बात ही नहीं है आराम से खाइए पीजिए और सोइए.

अगर 70 प्लस है तो ये चिंता की बात है. उस चिंता को दूर करने के लिए राजीव जी ने कुछ उपाय बताये हैं जो हम आपको बता रहे हैं. परन्तु ऑपरेशन उसका उपाय नहीं है. मान लीजिए उसने एक और कड़ी को कट किया और उसमें स्प्रिंग डाल दिया. जब स्प्रिंग उसमे डाल दिया तो होगा क्या उसका थोड़ा एक्सपेंशन होगा जिससे खून ज्यादा जाने लगेगा. एक-दो दिन आपको बहुत रिलीफ मिलेगा. लेकिन आगे और पीछे जहां स्प्रिंग है ना वहां फिर से खून जमा हो जाएगा और आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ जायेगा, जिससे आपको तकलीफ आएगी और फिर आप दोबारा डॉक्टर के पास जाएंगे फिर कहेगा आपको एक और NGO प्लास्टिक कराना पड़ेगा जहां पर पहले डाला था उसके आगे पीछे एक और डाल देगा फिर दो ढाई लाख का खर्चा बढ़ गया.

आप इससे अच्छा एक ऐसी व्यवस्था करो के पानी के साथ नाली में कीचड़ ही ना जाए, ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ ही नहीं पाए और ट्राइग्लिसराइड बढ़े ही नहीं. आपके खून में सबसे ज्यादा ये सब तब बढ़ता है, जब आप डालडा खाते हैं, रिफाइंड ऑयल खाते हैं या फिर डबल रिफाइनरी खाते हैं, यह चार नाम आप याद रखिए जो सबसे खतरनाक है आपकी जिंदगी के लिए.जितना ज्यादा आप ये सब खाएंगे, बैड कोलेस्ट्रॉल उतना ज्यादा बनेगा. रिफाइनड और डबल रिफाइनड जितना ज्यादा खाएंगे बैड कोलेस्ट्रॉल उससे भी ज्यादा बनेगा. तो पहली बात अपने जीवन में याद रखिए कि हार्ट से जुड़ी हुई किसी भी प्रॉब्लम में तेल तुरंत बदल दीजिए .

इन सब की जगह गाय का घी हो तो बहुत अच्छा है. गाय का घी जिस पर 12 साल राजीव जी ने रिसर्च किया है, ये आपका 1 ग्राम भी कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ने देगा. जो बढ़ने देता है, वह है भैंस का घी. तो जिन को भी हार्ट की प्रॉब्लम है उनको तो भैंस का घी छोड़ ही देना चाहिए. और उसकी जगह गाय का घी कहीं से अरेंज कर लेना चाहिए. दूसरी जानकारी आप के घर में तेल एकदम शुद्ध लाइए. यह जो रिफाइंड तेल है, उसको आप छोड़ ही दीजिए.

शुद्ध तेल का इस्तेमाल कीजिये. जिनके पास तेल निकालने वाली मशीन है, उनके पास सरसों लेकर जाइए और बोलिए की इसका तेल निकाल कर दे दो, जिस कंडीशन में वह तेल निकाल कर देता है वही शुद्ध है. ज्यादा से ज्यादा उसको आप फ़िल्टर करा लीजिए. इसके इलावा एक फ़िल्टर आयल आता है और एक रिफाइंड ऑयल आता है, रिफाइंड आयल गलती से भी मत लाइए पर फिल्टर आयल लाइए. फिल्टर मतलब उसमें कोई केमिकल मिक्सिंग नहीं है.

इसके इलावा और दो तीन चीजें कर सके तो बहुत अच्छा है. खाने के बाद कम से कम हजार कदम पैदल चलना खास करके शाम को बहुत जरूरी है. दोपहर को खाने के बाद आराम करना बहुत जरूरी है. वज्रासन में बैठना बहुत जरूरी है. अगर आपने ये सब तरीके अपना लिए तो हम आपको स्टांप पेपर पर लिख कर देते है कि ऐसा करने से जिंदगी में कभी भी आपको हार्ट अटैक नहीं आएगा. चाहे कितना भी कॉलेस्ट्रोल क्यों ना बढ़ जाये.

इस विडियो में देखिए इसका इलाज >>