अब घर बैठे ही बनाए अगरबत्ती ! ये है बनाने का तरीका

33860

अगरबत्ती एक बत्ती (स्टिक) है जिसे जलाने पर सुगंधित धुँआ निकलता है। अगरबत्ती का उपयोग लगभग प्रत्येक भारतीय घर, दुकान तथा पूजा-अर्चना के स्थान पर अनिवार्य रूप से किया जाता है। सुबह की दिनचर्या प्रारंभ करने से पहले प्रत्येक घर में अगरबत्ती जलाई जाती है, जो स्वतः ही इस उत्पाद की व्यापक खपत को दर्शाता है। अगरबत्तियां विभिन्न सुगंधों जैसे चंदन, केवड़ा, गुलाब आदि में बनाई जाती हैं। अधिकांशतः उपभोक्ताओं को इनकी किसी विशेष सुगंध के प्रति आकर्षण बन जाता है तथा वे प्रायः उसी सुगंध वाली अगरबत्ती को ही खरीदते हैं।

आइये हम आपको बताते है अगरबत्ती कैसे बनती है >>

सामग्री 
* मैदा लकड़ी           –      01 किलो
* कोयला पाउडर        –      100 ग्राम
* बॉस की तीलियाँ      –      आवश्यकतानुसार
* सुगंधि              –      आवश्यकतानुसार
* वाइटेल (स्पिंडल ऑइल)-      आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि 
मैदा लकड़ी में कोयला पाउडर (कपड़छन) मिलाकर आते की तरह लेईनुमा माडिए l इस लिई की लकड़ी के पाटे पर फैलाकर इस पर बॉस की तीलियों को रगड़े, ताकि तीलियाँ में लिई चिपक जाए l ऊपर से अतिरिक्त कोयला पाउडर लगते जाए l सुखाने के बाद वाइटेल में सुगंध मिलाकर तीलियों पर छिड़ककर 24 घंटे के लिए एअरटाईट बंद रखे फिर पैक करेl

सूचना :- सादी अगरबत्ती बाज़ार में बनी बनाई भी मिलती है l चाहे तो इसे लेकर वाइटल और सुगंध मिलाकर पैकिंग कर सकते हैं ।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने  Whatsapp और  Facebook पर शेयर करें