अब घर पर ही बनाए रंग बिरंगी मोमबत्तियां ! ये है बनाने की विधि

13392

दीपावली के मौसम में बाज़ार में कई तरह की रंग बिरंगी और सुगन्धित मोमबत्तिया देखने को मिलती है जो कभी कभी बहुत महँगी बिकती है आइए आज हम आप को बताते है वो तरीका जिससे आप अपनी मन पसंद मोमबत्ती घर में ही बैठ कर बना सकती है। बनाने  के बाद चाहे आप अपने घर को प्रकाशमय करे या किसी को दीपावली की भेट स्वरुप दे।

सामग्री

  1. – रफिक वैक्स (मोम)* आवश्यकनुसार
  2. – खाने वाला तेल
  3. – हल्का बटा हुआ सूती धागा
  4. – रंग (यदि रंगीन बनाना हो)
  5. – मोमबती रखने के लिए पॉट

बनाने की विधि

– पैराफिन वैक्स को किसी गहरे बर्तन में पिघलाने ले लिए रख दें l इसे वनस्पति घी की तरह पिघलाए l

– मोम पिघलाने तक मोमबत्ती साँचे हो साफ कर ले l साँचे को पुराने कपडे की सहायता से अच्छी तरह साफ करके उसमे (कपडे अथवा रुई से) खाने वाला तेल लगाएँ l ताकि मोम साँचे से न चिपके l इसके बाद साँचे में बने चिह्नों को सहायता से धागा लपेटें l साँचे के हैंडिल में धागे को एक सिर से बाँधकर मोमबत्ती के बने खाँचे के बीच से ले जाते हुए हैंडिल में धागे को एक सिर से बाँधकर मोमबत्ती के बने खाँचे के बीच से ले जाते हुए हैंडिल में बने ग्रुव में ले जाकर लपेटते जाते है l अंत में दूसरे सिरे पर बाँध देते है l इसके बाद पुराने सूती कपडे को गीला करके समतल जमीन या बैंच पर बिछाए फिर उसके उपर साँचे को रखें l इतना करने तक हमारा मोम पिघल जाएगा l

– अब पिघले हुए मोम को चम्मच या कटोरी की सहायता से साँचे में डालें l जो मोम नीचे वह जाता हैं, उसे सूती कपडे में पुनः प्रयोग हेतु इकठ्ठा कर लें l

– साँचे को पानी से बरी बाल्टी में ठण्डा होने के लिए रख दें l मोम को साँचे में जमने के लिए कम से कम 10-15 मिनिट तक पानी में रखेंl

– यदि पहली बार मोम डालने पर साँचे में मोम की मात्रा कुछ कम रह गयी हो तो पुनः पिघला मोम साँचे में डालकर उपर तक भर लें तथा जमने के लिए फिर पानी में रख दें l

– अब साँचे को (जिसमे मोमबत्ती जम चुकी है) पानी से निकालकर साँचे के दो तरफ के धागे (बीच से) ब्लेड या कैंची से काटें l

– साँचे के उपर की तरफ जमे हुए मोम को बीचो-बीच चाकू से काटकर साँचे के दोनों भागो को क्लैम्प खोलकर अलग करें

– बनी हुई मोमबत्तियो को साँचे से बाहर निकालकर दूसरे सिरों को ब्लेड से काटकर प्लेन कर लें तथा आवश्यकतानुसार पैकिंग करें l

मोमबत्तियों को रंग बिरंगा बनाना

मोमबत्तियों को रंग बिरंगा बनाने के लिए रंगीन मोम आते है । जिन्हे हम बचपन में कला बनाने में उपयोग करते थे । उन्हें काटकर मिला ले या फिर मोम के रंग भी आते उन्हें मिला ले । जब रंग मिल जाता है तो यह बहुत ही गहरे रंग का दिखता है लेकिन ठंडा होने पर हलके रंग का हो जाता है |

सावधानियाँ

  1. – साँचे में धागा कसकर लपेटना चाहिए l
  2. – पानी से भरी बाल्टी में साँचे को अधिक से अधिक दुबोएँ, पूरा न दुबोएँ l
  3. – मोम को केवल पिघलाया जाता है, उबलना नही चाहिए

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने  Whatsapp और  Facebook पर शेयर करें