सामग्री
- टेंसो (चर्बी) 01 किलो
- सोयाबीन तेल 01 किलो
- कास्टिक सोड़ा 200 ग्राम
- स्पिंडल ऑइल 05 किलो
बनाने की विधि
टेंसो तथा सोयाबीन तेल मिलकर गुनगुना गरम करें l 1 लिटर पानी में कास्टिक सोड़ा डाले l अब गुनगुने तेल में इसे मिलाकर खूब घोटते जाइए l एकरस होने के बाद इसे 12 घंटे तक ठण्डा होने दे l बाद में इसमें स्पिंडल ऑइल मिलाकर पुनः एकरस करिए l
जैली तैयार हैं l