सफ़ेद दाढ़ी-मुंह के बाल काले करने के घरेलु उपाय

5377

उम्र बढ़ने के साथ दाढ़ी और मूंछ के बाल सफ़ेद होना आम है पर आजकल बहुत से लडको को कम उम्र में ही मूंछ और दाढ़ी के बाल सफ़ेद होने की समस्या होने लगती है. दाढ़ी के बालों को छुपाया नही जा सकता इसलिए इन्हें काला करना या फिर शेविंग करना जरुरी हो जाता है. कुछ लोग दाढ़ी के बाल काले करने के लिए तेल, कलर, डाई और दवा का प्रयोग करते हैं पर घरेलु उपाय और देसी नुस्खे से दाढ़ी के सफ़ेद बालों का इलाज आसानी से कर सकते हैं. जाने प्राकृतिक तरीके से सफ़ेद दाढ़ी को काला कैसे करें.

सफ़ेद दाढ़ी-मूंछ के बाल काले करने के घरेलु उपाय >>

प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाने से दाढ़ी-मूंछ के बाल काले और घने होते हैं.

अदरक के रस में शहद मिलाकर दाढ़ी-मूंछ के बालों पर लगाने से सफ़ेद बाल काले होने लगते हैं.

मसूर की दाल में आलू का रस मिलाकर दाढ़ी-मूंछ के बालों पर लगाने से बाल काले होते हैं.

नारियल तेल में दही मिलाकर लगाने से दाढ़ी-मूंछ के बालों की सफेदी कम होती है.

दही के साथ टमाटर को पीस लें. इसमें नीम्बू का रस मिलाकर लगाने से दाढ़ी-मुंह के बाल काले रहते हैं.

पुदीने को पीसकर गुलाब जल में मिला लें. इसे लगाने से दाढ़ी के बालों का कालापन बना रहता है.