सामग्री
- कपड़ा धोने का सोडा – 01 किलो
- नमक – 200 ग्राम
- यूरिया – 200 ग्राम
- मैदा – 50 ग्राम
- स्लरी – 200 ग्राम
- रंग – 5 ग्राम
- पानी – 100 मि.ली.
बनाने की विधि >>
– प्लास्टिक सीट को फर्श पर बिछा लें l सोडे को प्लास्टिक पर छान लें l तत्श्पश्चात बारीक पिसे हुए यूरिया, नमक व मैदा को भी एक एक कर सोडा के ऊपर छन लें l इन सबको अच्छी एक साथ मिला लें
– 100 मि. ली. पानी बाल्टी में लें, इसमें 5 ग्राम रंग अच्छी तरह घोल लें l
– अब एक व्यक्ति पतली धार से स्लरी धीरे धीरे बाल्टी में डालता जाए तथा दूसरा ठन्डे से अच्छी तरह चलता रहें l डंडे से अच्छी तरह चलाते रहने व घुटाई करने से यह लेई की तरह लुगदी बन जायेगा l
– लुगदी बन जाने पर इसमें सोडा के साथ बनाया हुआ मिश्रण थोडा थोडा डालकर (50-100 ग्राम) डंडे से अह्ची तरह मिलते जाए जब तक सारी नमी सोखकर ठोस गीला पाउडर के रूप में न जाए l मिलाने के दौरान तेज रासायनिक प्रक्रिया होती है और उसमें गर्मी निकलती है, अतः हाथ से न छुए l
– बाल्टी में तैयार मिश्रण को प्लास्टिक सीट पर रखे हुए सोडा मिश्रण (पाउडर) में डाले तथा दोनों हाथ से अच्छी तरह रगड़ रगड़ कर मिक्स करें ताकि कोई रोडी न रहने पाए l जितना अच्छा मिक्सिंग होगा, उतनी ही अच्छी क्वालिटी का मॉल तैयार होगा l इसे छान लें और यदि रोड़ी उप रह जाता है तो उसे फिर रगड़कर मिक्स करे l
– इस प्रकार अच्छी तरह समान रूप से छने हुए पाउडर को इच्छानुसार तोल के अनुरूप प्लास्टिक की थैलियो में पैक करेंl
उपकरण
- बिछावन के लिए प्लास्टिक सीट
(2) प्लास्टिक बाल्टी (3) लकड़ी का गोल डंडा (सोटा) 2-2.5 फिट लम्बा (4) तराजू-बांट (5) आटा छाननेकी चलनी (6) सीलिंग मशीन या स्तेप्लर
सावधानियाँ –
- एसिड स्लरी, रंग व पानी से बने हुए पेस्ट तथा रासायनिक क्रिया के दोरान मिक्चर (मिश्रण) को हाथ से न छुए l
- तेल में घुलने वाला रंग ही प्रयोग करे, रंग अच्छी क्वालिटी का हो l
- 16 किलो से अधिक पाउडर तैयार करने के लिए हाथ में ग्लब्स पहन लेना ज्यादा अच्छा है l
- पाउडर को रगड़कर मिक्सिंग करने के लिए विशेष ध्यान दें l
डिटर्जेंट पाउडर (हाई पावर)
सामग्री ए. ग्रेड बी.ग्रेड
- सोडा एश 02 किलो 03 किलो
- सोडियम बाय कार्बोनेट 500 ग्राम 500 ग्राम
- सोडियम मेटा सिलिकेट 500 ग्राम _____
- सोडियम सल्फेट 500 ग्राम 500 ग्राम
- एसिड स्लेरी 700 ग्राम 500 ग्राम
- लिक्विड फोम बुस्टर 200 ग्राम 200 ग्राम
- करबोक्सी मैथिल सेल्युलोज 50 ग्राम ____
- आप्टिकर ब्राइटनर 25 ग्राम 25 ग्राम
- ट्राय सोडियम फास्फेट 500 ग्राम 500 ग्राम
- ट्राय सोडियम पाली फास्फेट 250 ग्राम 100 ग्राम
- बोरेक्स 100 ग्राम 100 ग्राम
- सोडियम लारेल सल्फेट 25 ग्राम _____
- कलर 05 ग्राम _____
- सेंट 05 ग्राम
बनाने की विधि
- कलर सेंत एसिड स्लेरी फोम बुस्टर छोडकर अन्य सभी सामग्रीएक प्लास्टिक डिब्बे में रखकर अच्छी तरह मिला दें l
- अब इसमें एसिड स्लेरी व फोम बूस्टर अच्छी तरह मिलायेल l
- सबसे बाद में कलर और सेंत मिलकर पाउडर को बारीक़ छलनी से छन लीजिए l पाउडर एक से दो बार छानने से फूल जाता हैं l
- तैयार पाउडर प्लास्टिक थैलियो में भर लें l अच्छी गुणवत्ता का डिटर्जेंट पाउडर तैयार है