भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव में चीन के भारत विरोधी रवैये के बाद सोशल मीडिया फेसबुक, वॉट्सऐप पर चीनी सामान की खरीद ना करने के लिए अपील जारी की जा रही है. इस अपील का असर दिख भी रहा है और सोशल मीडिया में लोग अलग अलग माध्यम से इसका भरपूर बहिस्कार कर रहे है. ऐसा ही एक विडियो देखे..
देखिए विडियो >>
और हां एक बात जान ले जब भगवान राम अयोध्या लोटे थे तो मिटटी के दिए जलाए गए थे ना कि लाइट वाली लड़ियाँ. तो दोस्तों जब भी देश के नागरिको को देशभक्ति साबित करने का मौका मिलता है, वो पीछे नहीं हटता चाहे वो चीन भारत के युद्ध में उपवास रखना हो या नोटबंदी में लाइन में लगना हो. और सब अपने अपने तरीके से अपना योगदान देते है. ये भी उसका ही एक उदहारण है.