सिर्फ गेहूं के दाने जितनी ये चीज बढ़ा सकती है आपकी हाइट और स्पर्म काउंट, करना होगा ये

7155

कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि चूना लगभग 70 बीमारियों को ठीक कर सकता है. इनमें मौजूद एंटीबायोटिक, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेरटरी प्रॉपर्टी कई तरह की बीमारियों से बचाव करती है. चूने में कैल्शियम कार्बोनेट और मैग्नीशियम कार्बोनेट जैसे तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं जो बॉडी को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. इससे बच्चों की हाइट बढ़ाई जा सकती है. साथ ही और भी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को कंट्रोल किया जा सकता है. इसे पानी, दाल, दही या जूस में मिलाकर ले सकते हैं. आयुर्वेद एक्सपर्ट बता रहे हैं चूने के 6 फायदे.

रोज जूस में गेंहूं के दाने जितना चूना मिलकर पीयें. इससे स्पर्म काउंट और फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.

गेहूं के दाने बराबर का चूना रोज बच्चों को खाने में मिलकर दें या पानी के साथ दें. इससे हाइट बढ़ाने में मदद मिलेगी.

रोज डाइट में गेहूं के दाने बराबर का चूना लें. इससे याददाशत बढ़ाने में हेल्प मिलेगी.

पीलिया होने पर रोज जूस या पानी में चूना मिलकर पीयें. इससे पीलिया की प्रॉब्लम दूर होगी.

रोज गेहूं के दाने के बराबर का चूना पानी में मिलकर पीयें. इससे आँखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिलती है.

रोज गेहूं के दाने के बराबर का चूना खाने से पीरियड्स रेगुलर होते है. साथ ही दर्द की प्रॉब्लम दूर होती है.

विडियो देखें >>