देश अब भी है गुलाम ! सरकार ने भी देश की वर्तमान गुलामी को स्वीकारा ! ये रहा सबूत

138663

भाई राजीव दीक्षित जी के व्याख्यान पर आधारित हिसार के आर टी आई एक्टिविस्ट श्री राहुल सहरावत जी ने ब्रिटेन की रानी की भारत यात्रा पर भारत सरकार से मांगी थी जानकारी । 27 दिसंबर 2013 को सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी जानकारी सर्वप्रथम भारत सरकार ने ऐसी किसी भी सूचना देने से साफ़ इन्कार कर दिया था परंतु राजीव भाई से प्रेरित राहुल जी ने धर्य नहीं खोया सूचना आयोग से इस सत्य को प्रमाणित करने के लिए लगातार 2 वर्ष तक संघर्ष किया अंत में सूचना आयोग के दखल के बाद विदेश मंत्रालय में गोल मोल करके जवाब दिया है ।

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई सुचना का विवरण इस प्रकार है :-

RTI APPLICATION

1. क्या  ब्रिटेन के राजा रानी को भारत आने के लिए बीजा पासपोर्ट की जरूरत है ?
2. क्या ब्रिटेन की महारानी बिना बीजा के भारत आई थी ?
3. ब्रिटेन की महारानी को भारत आने के लिए आखिर क्यों नहीं बीजा की आवश्यकता होती है ?
4. क्या भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमन्त्री को ब्रिटेन जाने हेतू बीजा और पासपोर्ट की आवश्यकता होती है ?

कृपया उपरोक्त सूचना की सत्यापित प्रति उपलब्ध करवाये ।

सरकार द्वारा आर. टी. आई. का जवाब >>>

RTI REPLY FROM GOVERNMANT OF INDIA

प्रश्न संख्या 1 से 3 का जवाब ब्रिटेन की वेबसाइट पर उपलब्ध है

(मतलब भारत सरकार ने ये स्वीकार किया है की ब्रिटेन की रानी बिना बीजा के भारत आई थी अन्यथा उनका उत्तर सरल और सीधा होता परंतु अपने दस्तावेज के द्वारा सत्य को भारत सरकार नहीं बताना चाहती।) अब प्रश्न ये है ब्रिटेन की रानी आई थी भारत में सूचना मांगी गई भारत सरकार से लेकिन जवाब देगी ब्रिटेन की वेबसाइट ।

आखिर कैसी है ये आजादी कैसा है ये गणतंत्र ?

प्रश्न संख्या 4 का उत्तर बिलकुल स्पष्ठ है की ब्रिटेन में प्रवेश हेतू भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री को बीजा पासपोर्ट की आवश्यकता होती है ।

ड्राइवर बदलने से बात नहीं बनने वाली नई आजादी पूर्ण स्वराज्य के लिए । व्यक्ति नहीं व्यवस्था बदलो ।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिये राजीव भाई का ये विडियो देखे >

हमने इस पूरी विडियो को सुनकर एक एक लाइन आपके लिये हिंदी में लिखी है जो भाई या बहन विडियो नहीं देख सकते वो यहा क्लिक करके पढ़े  >>>

Click-Here-Button

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें