भारत की जॉइंट इंटेलीजेंस कमेटी के पूर्व प्रमुख और पूर्व उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. एस डी प्रधान ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बड़े खुलासे किये हैं उनमे में सबसे खास बात ये हैं कि आतंकवादी लादेन का पता भारत ने ही अमेरिका को दिया था जबकि अभी तक ये समझा जा रहा था कि ये अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी की कड़ी मेहनत का परिणाम है |
प्रधान ने ये खुलासा किया कि बहुत सी जानकारियां हम भी अमेरिका को मुहैया कराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मुझे याद है 2006-2007 के आस पास दो अहम मीटिंग्स पाकिस्तान में हुई थीं। इनमें जवाहिरी और ओसामा का सिपहसालार मुल्ला उमर शामिल थे। ये लोग मीटिंग खत्म होने के बाद रावलपिंडी जाते थे और वहां से गायब हो जाते थे। हमें तभी शक हो गया था कि ओसामा बिन लादेन रावलपिंडी के आसपास ही है। ये जानकारी हमने अमेरिका के साथ साझा की थी और बहुत मुमकिन है इसी को आगे डेवलपकर अमेरिका ने ओसामा का सफाया कर दिया।”
हालाँकि इस खबर से अब कोई ज्यादा फर्क नही पड़ता पर इतना तो तय है कि आतंकवाद के विरुद्ध अमेरिका और भारत मिलकर काम कर रहे हैं भले ही अपने हितों को देखते हुए अमेरिका अभी भी यदा कड़ा पाकिस्तान का पक्ष लेता रहता है पर हम ये ना भूलें कि अमेरिका पाकिस्तान की एक एक हरकत से अच्छी तरह वाकिफ है