आजकल माताओं पे अत्याचार जो होते है, बलात्कार वगेरह इसके लिए कठोर कानून बनेंगे जो बलात्कार करेगा उसे 3 महीने मे फंसी की सजा दी जाएगी, वो कोई भी हो राजा हो या रंक किसी माँ या बहन का बलात्कार किया तो 3 महीने मे फांसी हो जाएगी | ऐसे ही एक कानून बनेंगा की जो रिश्वत लेता पकड़ा गया 3 महीने मे उसको भी फांसी तब देखे कोन रिश्वत लेता है, घुस लेता है दो तीन को जैसे ही फांसी पे लटकायेंगे सब ठीक हो जाएगे |
एक और काम करना है कि हमारे देश का बहुत सारा धन अंग्रेजो ने लुट लिया था 250 सालो में, जिस देश मे कोहिनूर हीरा है, हमारे देश का सोने का सिंघासन है, आपको मालूम है महाराजा रणजीत सिंह का सोने का सिंघासन शिवाजी की तलवार और सोने की तलवार ऐसा बहुत कुछ लुटा है, अंग्रेजो ने और वो लन्दन मे रखा हुआ है, अभी भी एक अंग्रेज था रोबर्ट क्लीवे वो पानी के 100 जहाज सोने के भारत से लुट के लेकर चला गया ये सब वापस लाना है, और जितना अंग्रेजो ने लुटा था वो सब अगर वापस आजाए तो ये सोना 400 लाख करोड़ का है, और ये सोना वापस लेने का एक ही रास्ता है,
अंग्रेजो के खिलाफ अन्त्र्राष्ट्रिये अदालत मे मुकदमा करना है, जैसे भारत मे सुप्रीम कोर्ट होता है, न वैसे दुनिया का एक सुप्रीम कोर्ट है, उसको इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस कहते है | वहां अंग्रेजो के खिलाफ एक मुकदमा करना है, और उसमे इतने प्रमाण देने है की अंग्रेजो ने क्या क्या लुटा है, यहाँ से और वो प्रमाण हमने प्रस्तुत किये तो वो सब वापस हमें मिलेगा क्यूंकि अंग्रेज अभी कहते है, पूरी दुनिया मे की ये जो कुछ भी हमें भारत से मिला ये भारत ने हमे गिफ्ट मे दिया है | अंग्रेजो के रिकार्ड्स मे ऐसा लिखा हुआ है, की हमने कोहिनूर हीरा उन्हें गिफ्ट कर दिया हमने शिवाजी की तलवार उन्हें गिफ्ट कर दी हमने ये सिद्ध करना है कि ये सब उन्होने लुटा है |