फूलों के बिजनेस से हो सकती है 1 लाख तक की मंथली इनकम, ये कंपनी दे रही मौका

1991

शादी का सीजन शुरू हो चुका है। इस मौके पर फूलों की खूब डिमांड होती है। यही वजह है कि इस सीजन में फूलों का बिजनेस करने वाले लोगों के चेहरे खिल जाते हैं। दरअसल, इस दौरान  पर कमाई कर फूल कारोबारी लाखों रुपए बना लेते हैं। अगर आप भी इस बिजनेस के जरिए लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक खास मौका है। आइए जानते हैं इस मौके के बारे में।

 फ्रेंचाइजी का मौका

दरअसल, फूलों का बिजनेस करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी ‘फर्न्स एन पेटल्स’ (FNP) फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है। बेहद कम निवेश में कंपनी ब्रैंड नेम, इंफ्रास्ट्रक्चरल सपोर्ट, डिजाइन और तकनीकी जानकारियां, फूलों के सजावट की ट्रेनिंग के साथ स्टोर चलाने के लिए लगने वाली इंवेटरीज जैसे फूल, एक्सेसरीज और गिफ्ट आइटम मुहैया करवाती है। आगे पढ़ें – कितनी होगी इन्वेजस्ट्मेंट और कमाई

‘फर्न्स एन पेटल्स’ (FNP) की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए कुल इन्वेरस्टलमेंट 6 से 7 लाख रुपए तक की है। वहीं 200-300 sq. ft एरिया की भी जरूरत होगी । ब्रेक ई- वेन 3 से 6 महीने के बीच हासिल किया जा सकता है।

12 लाख तक कमाई

कंपनी के मुताबिक फ्रेंचाइजी के जरिए आप महीने में 50,000 रुपए से एक लाख रुपए तक कमा सकते हैं। यानी साल में 12 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। FNP की फ्रेंचाइजी देशभर में कहीं भी ली जा सकती है। आगे पढ़ें – कंपनी कैसे करेगी मदद

क्यां – क्यार मिलेगी मदद

फ्रेंचाइजी में दिलचस्पीन रखने वाले लोगों को ‘फर्न्स एन पेटल्स’ (FNP) की ओर से पूरी मदद मिलेगी। कंपनी एरिया सेलेक्शइन में मदद करेगी। इसके अलावा एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी दिया जाएगा। प्रोग्राम में इस बिजनेस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें बताई जाएगी। इसमें बिजनेस की जटिलता के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।  आगे पढ़ें – कंपनी कैसे करेगी मदद

बिजनेस शुरू करने के शुरुआती तीन महीने तक कंपनी के प्रशिक्षित और स्किल्डी कर्मचारी कस्टामर्स से डील करने में आपकी मदद करेंगे। यही नहीं शादी और पार्टीज में फूल डेकोरेशन में भी मदद मिलेगी। वहीं वेबसाइट से जेनरेट होने वाले बिजनेस को भी कंपनी अपने फ्रेंचाइजी को ट्रांसफर करती है। आगे पढ़ें –  कंपनी की फ्रेंचाइजी स्टोनर और टर्नओवर के बारे में

240 फ्रेंचाइजी स्टोर

आज फर्न्स एन पेटल्स की चेन्नई, बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई, कोयंबटूर, आगरा, इलाहाबाद सहित देश के 93 शहरों में 240 फ्रेंचाइजी स्टोर हैं। इसके अलावा इस कंपनी के दुबई, श्रीलंका, कनाडा, ब्रिटेन और सिंगापुर समेत 30 से ज्याेदा देशों में स्टोरर हैं। आज कंपनी की सालाना टर्नओवर 270 करोड़ के पार है।