दोस्तो आपको याद होगा 1998 मे जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था तो अमेरिका को हमसे बहुत आग लगी और अमेरिका ने भारत यूरेनियम देना बंद कर दिया था, इसके इलवा अमेरिका ने भारत की कंपनियों को अमेरिका मे घुसने पर रोक लगाई ! फिर अचानक अमेरिका के दिल में इतनी दया कैसे आई ??? कि वो आज भारत को यूरेनियम देने के लिए तैयार हो गया.
इसकी शुरुआत तब होती है, जब पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जोर्ज बुश भारत आये थे और एक सिविल न्यूक्लीयर डील पर हस्ताक्षर किये गए जिसके अनुसार अमरीका भारत को युरेनियम-235 देने की बात कही l उस समय पूरी मीडिया ने मनमोहन सिंह की तारीफों के पुल बांधे और इस डील को भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया, पर पीछे की कहानी छुपा ली गयी l
असल बात कुछ और है और वो बात बहुत गहरी है | भारत के वैज्ञानिक पिछले कई वर्षो से ये खोजने में लगे हुए है कि यूरेनियम के अतिरिक्त हमारे पास और कौन सा रेडियो एक्टिव इंधन है जिससे हम ब-म बना सके या बिजली भी बना सके | Atomic Energy Commission के 6000 वैज्ञानिक पिछले 40 सालो से इसी काम में लगे हुए है | उनको पता चला कि भारत के तमिलनाडु , केरल का जो समुद्री एरिया है उहाँ पर बहुत बड़ी मात्रा में ऐसा रेडियो एक्टिव इंधन है जिससे अगले 150 साल तक बिजली बनायीं जा सकती है और दुसरे देशो से भीख मांगने की भी जरुरत नही होगी |
डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का कहना था कि हम इस इंधन से 3 लाख Mega-watt बिजली हर घंटे अगले 240 साल तक बना सकते है | और ये बात अब्दुल कलाम जी ने रीटायर होने के बाद अपने पहले interview मे कही थी ! अब अमेरिका की नज़र हमारे उस इंधन पे है और वो चाहता है कि भारत उस इंधन को अमेरिका को दे और बदले में अमेरिका थोडा बहुत यूरेनियम हमको दे | इस खेल को पूरा करने के लिए अमेरिका श्री राम सेतु को तोड़ना चाहता था ! और इस काम को पूरा करने के लिए अमेरिकी एजेंट मनमोहन सिंह को चुना जो पिछले 20 साल से भारत सरकार मे बैठा थे !!
सुप्रीम कोर्ट मे भी case चल रहा है ! अभी date पर date आ पर रही है ! वहाँ केंद्र सरकार कॉंग्रेस और मनमोहन सिंह तर्क देते है कि ये सेतु श्री राम ने नहीं बनाया ! श्री राम तो एक कल्पना है ! श्री राम तो कभी हुए ही नहीं !! जबकि कुछ साल पहले अमरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी NASA ने ही रामसेतु मानव निर्मित होने की पुष्टि अपनी रिपोर्ट में की है!
आज भी आपको वहाँ ऐसे पत्थर मिल जाएँगे ! जिस पर राम लिखा है और वो पानी मे तैरते है !! सिखो के धार्मिक ग्रंथ (श्री गुरु ग्रंथ साहिब) मे 55000 से ज्यादा बार श्री राम का नाम आता है ! और ये अमरेकी agent मनमोहन सिंह ऐसे गंदी हरकत कर अपने धर्म पर भी कलंक है !!
सब लिख पाना असंभव है आप ये विडियो देखिए >>