सबसे तेज रफ़्तार से सर्विस देता था ये टेनिस की दुनिया का खिलाडी

21151

दोस्तों जैसे ही आपके दिमाग में टेनिस खेल का नाम आता है जाहिर सी बात है कि इस खेल के कई बड़े सितारों के नाम आपके जहन में आ जाते है उन्होंने इस खेल में अपनी कड़ी महनत से ना सिर्फ नाम कमाया है बल्कि सोहरत और पैसा भी कमाया है. उनके कुछ नाम है जैसे रोजर फेडरर, नडाल, विलियम्स सिस्टर आदि ऐसे ही अगर भारत के खिलाडियों की बात की जाए तो उसमे महेश भूपति, पेश ओर सानिया मिर्जा का नाम आता है. टेनिस खेल में जब शॉट की रफ़्तार की बात आती है तो सबसे ऊपर जिस खिलाडी का नाम आता है उसका नाम है “बोरिस बेकर”. शॉट की रफ़्तार के मामले में ये खिलाडी सबसे ताकतवर माना जाता है. उसके शॉट की रफ़्तार 135 kmps की रफ़्तार से जाती है मतलब जितनी स्पीड से भारत की ट्रेन चलती है उतनी स्पीड से. अब आप सोच रहे होने कि ये खिलाडी ऐसा क्या खाता था जो इसमे इतनी ताकत थी. सिर्फ यही खिलाडी नहीं नडाल भी मैच के बीच में इसी चीज को खाता है. खुद देख लीजिए इस विडियो में कि वो ग्राउंड पर और ग्राउंड से बाहर क्या खाते थे

सब लिख पाना असंभव इसलिए विडियो देखे >> 

ये सब हेल्थ टॉनिक का जब राजीव भाई दीक्षित ने जब हिसाब निकाला तो उनको इतना दुःख हुआ कि इनके अन्दर जो मिलाई हुई चीजे है वो है गेहू का आटा, जो का आटा है, थोडा बहुत चने का आटा है, मूंगफली की खली है, या तिल की खली है| अगर आप ये सब चीजे बाज़ार से खरीदकर बनाए तो एक किलो हेल्थ टॉनिक बनाने में 48 रूपये खर्च होता है लेकिन उसी को ये कंपनी बेचती है 320 रूपये , 380 रूपये,  340 रूपये,  180 रूपये, 220 रूपये| अब आप जरा सोचे कि जो चीज 48 रूपये में बन रही है उसको ये 380 रूपये तक की बेच रहे है

इस पर वैज्ञानिको को कहना है कि आप ये एक किलो हेल्थ टॉनिक खा लो या बच्चो को खिला दो उसमे उतनी ही ताकत मिलेगी जितनी 25 ग्राम मूंगफली को गुड के साथ खाने से मिलती है या 25 ग्राम चने को गुड के साथ खाने से मिलती है उतना ही प्रोटीन मिलने वाला है ये हेल्थ टॉनिक बनाने वाली कंपनी हर साल 5000 करोड़ रूपये बाज़ार से लूट रही है और ये लूटती कैसे है कि ये आपको और हमें Emotional Blackmail करती है जैसे कोई भी विज्ञापन आयेगा तो माँ को दिखायेंगे और ये दिखायेंगे कि माँ को अपने बच्चे की कितनी चिंता है उसकी ग्रोथ की चिंता है उसकी बुद्धि और विकास की चिंता है, उसकी हडियों के विकास की चिंता है, तो वो स्मार्ट माँ है तो बच्चे को बूस्ट, हॉर्लिक्स, प्रोटीन एक्स, बोर्न वीटा, कोम्प्लैन खिलाएगी| तो अगर आप भी स्मार्ट माँ होना चाहती है तो ये हेल्थ टॉनिक अपने बच्चो को खिलाइये

अब राजीव भाई कहते है कि अगर आप मुर्ख होना चाहते है तो अपने बच्चो को ये सब खिलाइए क्योकि आपकी मेहनत की घाडी कमाई का पैसा बर्बाद हो रहा है और ताकत कुछ नहीं मिल रही| आप अपने घर में मूंगफली, चना, गुड, तील, जो का आटा ले आइये दूध में मिलाकर बच्चो को पिलाइए बहुत सस्ता है और क्वालिटी में बहुत बढ़िया है, इसलिये ये हेल्थ टॉनिक के चक्कर में मत आये